IND vs WI 2nd ODI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच बारबडोस के ब्रिजटाउन में केनसिंगटन ओवल स्टेडियम में 29 जुलाई 2023 (शनिवार) को खेला गया। पहले वनडे में मिली करारी हार के बाद वेस्टइंडीज ने जबरदस्त वापसी की और दूसरा वनडे छह विकेट से अपने नाम किया।
भारत की दौरे पर पहली हार
वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। वनडे वर्ल्ड कप में क्वालिफाई न कर पाने वाली वेस्टइंडीज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को 40.5 ओवर में 181 रन पर ऑल आउट कर दिया। वेस्टइंडीज ने यह लक्ष्य 36.4 ओवर में ही हासिल कर लिया।
होप की कप्तानी पारी
शाई होप ने टीम के लिए कप्तानी पारी खेली, उन्होंने सबसे ज्यादा 63 रन बनाए। वहीं केसी कार्टी ने 48 रनों की पारी खेली। काइल मायर्स ने भी 36 रन बनाए। वेस्टइंडीज ने इस जीत के साथ सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है।
टीम इंडिया की पारी
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की तरफ से पारी की शुरुआत एक बार फिर से शुभमन गिल और इशान किशन की जोड़ी ने की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 106 गेंद पर शानदार 90 रन जोड़े। इस दौरान इशान किशन ने बैक टू बैक अपना अर्धशतक भी पूरा किया।
गिल एक बार फिर अपने अच्छे स्टार्ट को बड़ी पारी में नहीं बदल पाए। उन्हें 34 रन के निजी स्कोर पर गुडाकेश मोटी ने अल्जारी जोसेफ के हाथो कैच कराया। जल्द ही इशान किशन भी 55 गेंद पर 55 रन बनाकर चलते बने। भारत ने उसके बाद जल्दी-जल्दी 3 और विकेट खोए।
छठे विकेट के लिए जडेजा और सूर्या के बीच जरूर 33 रन की साझेदारी हुई, लेकिन उसके बाद पहले जडेजा और फिर सूर्या ने अपने विकेट जल्दी-जल्दी खोए। नतीजा भारतीय टीम 40.5 ओवर में 181 रन बनाकर ढेर हो गई। वेस्टइंडीज की ओर से रोमारियो शेफर्ड और गुडाकेश मोटी ने 3-3 जबकि अल्जारी जोसेफ ने 2 विकेट चटकाए।