IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज गुरुवार (27 जुलाई) से शुरू हो रही है। आगामी एशिया कप और विश्व कप को देखते हुए टीम इंडिया के लिए यह सीरीज काफी अहम है। इस दौरान भारतीय टीम प्रबंधन अपनी योजनाओं को अंतिम रूप देगा।
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज शुरू होने से पहले कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने फॉर्म में चल रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को आराम देने का फैसला किया है।
आराम की सलाह
बीसीसीआई ने बताया कि वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज से पहले सिराज को टीम इंडिया की वनडे टीम से रिलीज कर दिया गया है। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज के टखने में दर्द है और एहतियात के तौर पर बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उन्हें आराम की सलाह दी है।
टेस्ट टीम के साथियों के साथ लौटे सिराज
भारत ने टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज को 1-0 से हराया था। उस टीम के कुछ सदस्य स्वदेश लौट गए हैं। उनमें अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन, केएस भरत और नवदीप सैनी शामिल हैं। सिराज भी इन्हीं खिलाड़ियों के साथ भारत लौटे हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए भारत की वनडे टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, उमरान मलिक, मुकेश कुमार।
ये भी पढ़ें:
PM Kisan: साढ़े 8 करोड़ किसानों को पीएम मोदी की सौगात, खाते में ट्रांसफर किए इतने हजार रुपये
Samsung Galaxy Z Flip 5 और Fold 5 फोन भारत में बनाएगी, जानें इसकी कीमत
Chanakya Niti: बिजनेस में सफलता पाने के लिए चाणक्य की इन 3 बातों का रखें ध्यान, मिल सकता है अपार धन
Anju in Pakistan: पाकिस्तान से आया अंजू का एक नया वीडियो, नसरुल्लाह के दोस्तों संग कर रही डिनर