IND vs WI T20: भारत और वेस्टइंडीज की टीमों के बीच 5 टी20 सीरीज का दूसरा मैच आज यानि रविवार को गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा। पहले मुकाबलें में 4 रन से मिली हार के बाद टीम इंडिया की नजर कमबैक पर होगी।
पिच रिपोर्ट
गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम की पिच बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को फायदा पहुंचाती है। इस पिच पर तेज गेंदबाजों को शुरुआत में स्विंग मिलता है, वहीं जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है स्पिनर भी मैच में अपना रोल निभाते नजर आते हैं।
इस मैदान पर पिछला मैच जुलाई 2022 में बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया था। उस मैच में वेस्टइंडीज ने 164 रन के लक्ष्य को 5 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया था। यहां रन चेज करने वाली टीम 4 मैच जीती है।
ये खिलाड़ी कर सकते है डेब्यू
यशस्वी ने वेस्टइंडीज दौरे से ही अपना टेस्ट डेब्यू किया था। यशस्वी ने अपने डेब्यू मैच में 171 रनों की शानदार पारी खेली थी। उसके बाद अगले मैच में भी उन्होंने अर्धशतक जड़ा था। अब उम्मीद यही की जा रही है कि यशस्वी जायसवाल को टी20 फॉर्मेट में भी टीम इंडिया के लिए खेलते हुए देखा जा सकता है। टी20 में यशस्वी का बल्ला कैसा बोलता है यह पूरी दुनिया पहले ही आईपीएल में देख चुकी है।
दूसरे टी20 में बारिश रोक सकती है खेल
गौरतलब है कि गुयाना में इस समय बारिश का मौसम है। इस दौरे पर पहले भी बारिश विलेन बन चुकी है। रविवार यानी आज भी गुयाना में बादल छाए रहने का अनुमान है। हालांकि, रिपोर्ट के मुताबिक, मैच के दौरान बारिश होने के आसार बेहद कम हैं।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारत: शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव/युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार।
वेस्टइंडीज: काइल मायर्स, ब्रैंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स/रोस्टन चेज, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, रोवमन पॉवेल (कप्तान), जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ओबेड मैकॉय।
ये भी पढ़ें:
Weather Update Today: यूपी से बिहार तक खूब होगी बारिस, जानें देशभर का मौसम का हाल
IND vs WI T20, IND vs WI, T20 Match, West Indies Team, India Team, Pitch Report, Weather report, यशस्वी जायसवाल, यशस्वी जायसवाल डेब्यू टी20, T20 मैच, वेस्टइंडीज टीम, भारत टीम, पिच रिपोर्ट, मौसम रिपोर्ट, भारत बनाम वेस्टइंडीज टी20, भारत बनाम वेस्टइंडीज, Yashasvi Jaiswal, Yashasvi Jaiswal Debut T20