/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/IND-vs-WI-T20-Series.jpg)
IND vs WI T20 Series: वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। एक बार फिर टी20 टीम में विराट कोहली और रोहित शर्मा को जगह नहीं मिली है। वहीं, तिलक वर्मा और यशस्वी जायसवाल जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। भारत को वेस्टइंडीज में पांच टी20 मैच की सीरीज खेलनी है। तीन अगस्त से 13 अगस्त के बीच होने वाली इस सीरीज के लिए भारतीय टीम में कई नए चेहरों को मौका दिया गया है।
यशस्वी-तिलक वर्मा को मिला मौका
वेस्टइंडीज दौरे के लिए टेस्ट टीम में शामिल किए जाने के बाद यशस्वी जायसवाल को टी-20 टीम में भी मौका दिया गया है। आईपीएल 2023 में लाजवाब प्रदर्शन का इनाम यशस्वी जायसवाल को मिला है। वहीं, मुंबई इंडियंस की तरफ से लगातार धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे तिलक वर्मा को भी टीम इंडिया का पहली बार बुलावा आया है। तिलक ने इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में खेले 11 मैचों में 164 के स्ट्राइक रेट से 343 रन कूटे थे। वहीं, यशस्वी ने 14 मैचों में 625 रन बनाए थे।
https://twitter.com/BCCI/status/1676612462601461761?s=20
कोहली-रोहित को आराम
भारतीय सेलेक्टर्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच टी-20 मैचों की सीरीज के लिए विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा को आराम दिया है। टीम की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में सौंपी गई है। वहीं, टी-20 में लगातार दमदार प्रदर्शन कर रहे सूर्यकुमार यादव को पहली बार टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है। संजू सैमसन को भी टीम में मौका दिया गया है।
अर्शदीप-बिश्नोई की वापसी
कैरेबियाई टीम के खिलाफ चुनी टी-20 टीम में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई की वापसी हुई है। वहीं, कुलदीप यादव को भी टीम में शामिल किया गया है। उमरान मलिक आईपीएल 2023 में निराशाजनक प्रदर्शन के बावजूद टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं। वहीं, आवेश खान और मुकेश कुमार को भी टीम में रखा गया है। टी-20 सीरीज का आगाज 3 अगस्त से होगा और आखिरी मुकाबला 13 अगस्त को खेला जाना है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ चुनी गई टी20 टीम
इशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (उप कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), अक्षऱ पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान, मुकेश कुमार
[caption id="attachment_233190" align="alignnone" width="492"]
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज का टाइम टेबल[/caption]
यह भी पढ़ें:
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें