Advertisment

IND vs SL: ‘बल्लेबाजी का भरपूर आनंद ले रहा हूं’ रोहित शर्मा ने अपनी बल्लेबाजी को पर दिए बड़े स्टेटमेंट

IND vs SL: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बुधवार को कहा कि मौजूदा वर्ल्ड कप में वह अपनी बल्लेबाजी का भरपूर आनंद ले रहे हैं...

author-image
Bansal News
IND vs SL: ‘बल्लेबाजी का भरपूर आनंद ले रहा हूं’ रोहित शर्मा ने अपनी बल्लेबाजी को पर दिए बड़े स्टेटमेंट

IND vs SL: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बुधवार को कहा कि मौजूदा वर्ल्ड कप में वह अपनी बल्लेबाजी का भरपूर आनंद ले रहे हैं लेकिन साथ ही जोड़ा कि वह अपना बल्ला बिना सोचे-समझे नहीं घुमा रहे हैं।

Advertisment

रोहित हैं जबरदस्त फॉर्म में

रोहित ने वर्ल्ड कप में अभी तक कुछ बेहतरीन पारियां खेली हैं जिनमें उनके कई साहसिक शॉट चर्चा में रहे हैं जिन्हें उन्होंने बड़ी सहजता से खेला है।

भारतीय कप्तान ने हालांकि कहा कि वह क्रीज पर उतरकर केवल शॉट खेलने पर ही ध्यान नहीं देते हैं।

रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ गुरुवार को होने वाले मैच से पहले कहा, “मैं अपनी बल्लेबाजी का आनंद ले रहा हूं लेकिन निश्चित तौर पर टीम और परिस्थितियां मेरे दिमाग में होती हैं।

Advertisment

रोहित के स्टेटमेंट

यह ऐसा नहीं है कि मैं क्रीज पर उतर कर बिना सोचे समझे अपना बल्ला घुमाने लग जाता हूं। मुझे इसका (बल्ले का) अच्छी तरह से इस्तेमाल करना है।

मुझे अच्छी बल्लेबाजी करके टीम को बेहतर स्थिति में पहुंचना होता है। यह सब बातें मेरे दिमाग में होती हैं।”

उन्होंने कहा, “जब मैं पारी का आगाज करता हूं तो स्कोर शून्य होता है। मुझे पारी की लय तय करनी होती है। आप इसे मेरे लिए फायदे का सौदा कह सकते हैं कि मुझ पर विकेट गिरने का दबाव नहीं होता है।

Advertisment

जब आप शुरुआत करते हैं तो आप बेफिक्र होकर खेल सकते हैं लेकिन पिछले मैच में पावर प्ले में हम दबाव में आ गए थे। तब हमने तीन विकेट गंवा दिए थे।’’

श्रीलंका के खिलाफ मैच पर रोहित   

रोहित ने कहा कि इस साल एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका पर बड़ी जीत और 2011 के विश्व कप फाइनल में इसी प्रतिद्वंदी के खिलाफ जीत गुरुवार को होने वाले मैच में कोई मायने नहीं रखेगी।

उन्होंने कहा,‘‘हमने इस विश्व कप में कई मैच देखे हैं, मैं उन्हें चमत्कार नहीं कहूंगा, क्योंकि प्रत्येक टीम जीतने के लिए आई है।

Advertisment

प्रत्येक टीम दूसरी टीम को पराजित करने का प्रयास कर रही है इसलिए यह सोचने का कोई मतलब नहीं बनता कि हम यह मैच आसानी से जीत सकते हैं।’’

‘विरोधी टीम के बारे में अधिक नहीं सोचते’

रोहित ने कहा, “वर्तमान में बने रहना महत्वपूर्ण है। अपनी प्रक्रिया पर ध्यान देना और टीम के लिए काम करना अहम होता है।

हम विरोधी टीम के बारे में बहुत अधिक नहीं सोचते हैं और इस पर ध्यान देते हैं कि हम एक टीम और खिलाड़ी के रूप में किस क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं और वह कौन से क्षेत्र हैं जिन पर हम काम करना चाहते हैं।”

ये भी पढ़ें: 

Green Dot on Phone Screen: क्या आपके फ़ोन स्क्रीन पर भी दिख रही है ग्रीन लाइट, तो हो जाएं सावधान !

Kerala Blast: केरल धमाके के बाद इन जगहों पर हाई अलर्ट जारी, खुफिया एजेंसियां ने संभाला जिम्मा

Vinegar Onion Benefits: क्या आपने किया है सिरके वाली प्याज का सेवन, बैड कोलेस्ट्रॉल करता है कम

MP News: बड़वाह वन मंडल  के जंगलों में फॉस्फोराइट निकालने के लिए काटे जाएंगे लाखों पेड़, नीलामी प्रक्रिया संपन्न

Maratha Reservation: मराठा आरक्षण आंदोलन पर सर्वदलीय बैठक शुरू, ये बड़े नेता हुए शामिल

world cup 2023, icc world cup 2023, sl vs ind, india vs sri lanka, sri lanka vs india, rohit sharma, ind vs sl 

Rohit Sharma India vs Sri Lanka ind vs sl Sl vs ind world cup 2023 icc world cup 2023 sri lanka vs india
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें