Advertisment

IND vs SL: भारत बनाम श्रीलंका मैच में कैसी रहेगी टीम, पिच और मैच की रणनीति, जानें इस रिपोर्ट में

IND vs SL: 12 साल पहले इसी मैदान पर खिताब जीतकर एक अरब देशवासियों को अप्रैल में दीवाली मनाने का मौका देने वाली...

author-image
Bansal News
IND vs SL: भारत बनाम श्रीलंका मैच में कैसी रहेगी टीम, पिच और मैच की रणनीति, जानें इस रिपोर्ट में

IND vs SL: 12 साल पहले इसी मैदान पर खिताब जीतकर एक अरब देशवासियों को अप्रैल में दीवाली मनाने का मौका देने वाली भारतीय टीम एक बार फिर गुरुवार को उसी प्रतिद्वंद्वी श्रीलंका से वर्ल्ड कप का लीग मैच खेलेगी तो इस बार मुकाबला बहुत ही रोमांचक होगा।

Advertisment

शमी जबरदस्त फॉर्म में

वर्ल्ड कप 2011 कर फाइनल जहां बराबरी का मुकाबला था, वहीं इस बार की टक्कर और तगड़ी होगी। तीसरे खिताब की ओर अग्रसर भारतीय टीम जबर्दस्त फॉर्म में है, तो वहीं श्रीलंका हार पर हार का सामना कर रही है।

हार्दिक पंड्या की गैर मौजूदगी में मोहम्मद शमी को मौका दिया गया जिन्होंने 2 मैचों में 9 विकेट लेकर चयनकर्ताओं के लिये अच्छा सिरदर्द पैदा कर दिया है। कप्तान रोहित और कोच राहुल द्रविड़ को पता है कि शमी को आगे के बड़े मुकाबलों के लिये सुरक्षित रखना होगा।

पंड्या की जगह कौन?

पंड्या की वापसी को लेकर अभी कोई समाचार नहीं है लेकिन भारत की युवा ब्रिगेड का प्रदर्शन जरूर चिंता का सबब है। लगातार अच्छा प्रदर्शन करके वर्ल्ड कप में आये शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर अभी तक कोई बड़ी पारी नहीं खेल सके हैं।

Advertisment

गिल डेंगू के कारण पहले 2 मैच नहीं खेल सके थे और वापसी के बाद भी सिर्फ एक अर्धशतक जमा सके हैं। इस साल 24 वनडे में 5 शतक और 6 अर्धशतक समेत 1334 रन बना चुके गिल को अपना विकेट फेंकने से बचना होगा।

रोहित, सूर्य, शार्दुल, अय्यर का घरेलू मैदान

शॉर्ट गेंदों के खिलाफ उनकी कमजोरी जाहिर है जबकि अय्यर भी गेंदबाजों पर दबाव नहीं बना सके हैं। अय्यर ने 6 मैचों में सिर्फ एक अर्धशतक बनाया है। कई मौकों पर वह फिनिशर की भूमिका निभाने में नाकाम रहे। अब अपने घरेलू मैदान पर पिछली नाकामियों को भुलाकर उन्हें बेहतर प्रदर्शन करना होगा।

रोहित, सूर्यकुमार यादव और शार्दुल ठाकुर का भी यह घरेलू मैदान है। इस वर्ल्ड कप में 66.33 की औसत से भारत के लिये सर्वाधिक 398 रन बना चुके रोहित अपने बल्ले से रनों की बौछार करके घरेलू दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करना चाहेंगे।

Advertisment

समरविक्रमा भी शानदार फॉर्म में

वहीं क्वालीफिकेशन दौर में शानदार प्रदर्शन करने वाली श्रीलंकाई टीम वर्ल्ड कप में नाकाम रही। प्रमुख खिलाड़ियों की चोटों और अनुपलब्धता ने उसकी परेशानी और बढा दी है। श्रीलंका के लिये सदीरा समरविक्रमा ने 6 मैचों में सर्वाधिक 331 रन बनाये हैं जिसमें एक शतक शामिल है।

मेंडिस-मैथ्यूज मैच विनर खिलाड़ी

पाथुम निसांका ने भी इस साल एक हजार से अधिक वनडे रन बनाये हैं। वर्ल्ड कप में उन्होंने लगातार 4 अर्धशतक जड़े हैं। कप्तान कुसल मेंडिस और एंजेलो मैथ्यूज के रूप में श्रीलंका के पास मैच विनर खिलाड़ी हैं। श्रीलंका के गेंदबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन अनुभव के अभाव में भारतीय बल्लेबाज उनके लिये बड़ी चुनौती साबित होंगे।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:      

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव।

Advertisment

श्रीलंका: कुसल मेंडिस (कप्तान), कुसल परेरा, पथुम निसांका, दुशमंत चमीरा, दिमुथ करुणारत्ने, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, धनंजय डी सिल्वा, महेश तीक्षणा, डुनिथ वेलालागे, कासुन राजिथा, एंजेलो मैथ्यूज, दिलशान मदुशंका, दुशान हेमंथा, चमिका करुणारत्ने। मैच का समय: दोपहर 2 बजे से।

ये भी पढ़ें: 

Green Dot on Phone Screen: क्या आपके फ़ोन स्क्रीन पर भी दिख रही है ग्रीन लाइट, तो हो जाएं सावधान !

Kerala Blast: केरल धमाके के बाद इन जगहों पर हाई अलर्ट जारी, खुफिया एजेंसियां ने संभाला जिम्मा

Vinegar Onion Benefits: क्या आपने किया है सिरके वाली प्याज का सेवन, बैड कोलेस्ट्रॉल करता है कम

MP News: बड़वाह वन मंडल  के जंगलों में फॉस्फोराइट निकालने के लिए काटे जाएंगे लाखों पेड़, नीलामी प्रक्रिया संपन्न

Maratha Reservation: मराठा आरक्षण आंदोलन पर सर्वदलीय बैठक शुरू, ये बड़े नेता हुए शामिल

world cup 2023, icc world cup 2023, ind vs sl, india vs srilanka

virat kohli Rohit Sharma jasprit bumrah Ravichandran Ashwin ind vs sl Hardik Pandya india vs srilanka Mohammed Shami Mohammed siraj Ravindra Jadeja Kuldeep Yadav shardul thakur world cup 2023 Shreyas Iyer Shubman Gill Ishan kishan Suryakumar Yadav icc world cup 2023 kusal mendis Charith Asalanka Dilshan Madushanka Kusal Perera Pathum Nissanka chamika karunaratne Dimuth Karunaratne Dushan Hemantha Kasun Rajitha Lokesh Rahul Angelo Mathews Dhananjay de Silva Dushmantha Chameera Mahesh Teekshana Sadira Samarawickrama Dunith Velalage
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें