IND vs SL Asia Cup T20 : एशिया कप- 2022 के सुपर- 4 राउंड में आज मंगलवार को भारतीय टीम श्रीलंका से भिड़ेगी। भारतीय टीम को सुपर- 4 के मुकाबले में बीते रविवार पाकिस्तान के हाथों 5 विकेटों से हार झेलनी पड़ी थी। इस वजह से भारत पर एशिया कप से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। रोहित एंड कंपनी उस हार को भुलाकर श्रीलंका से मैच जीतने उतरेगी और एशिया कप में अपनी स्थिति को मजबूत करने की कोशिश करेगी। भारतीय टीम को फाइनल का टिकट कटवाने के लिए अपने बचे हुए दोनों मैच जीतने होंगे। जबकि अफगानिस्तान को हराने के बाद श्रीलंकाई टीम के हौसले बुलंद है और भारत के खिलाफ मैच जीतकर फाइनल के करीब पहुंचना चाहेगी।
भारत के लिए करो या मरो मुकाबला
भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबले में भारत के लिए हर हाल में जीत जरूरी है। एशिया कप के लीग स्टेज के खत्म होने तक ग्रुप बी में श्रालंका की टीम दूसरे स्थान पर काबिज थी, लेकिन सुपर- 4 के अपने पहले मुकाबले में उसने अफगानिस्तान को हराकर सुपर- 4 में 2 अंको के साथ टॉप स्थान पर कब्जा कर लिया है। जबकि पाकिस्तान की टीम इतने ही अंको के साथ दूसरे स्थान पर है। वहीं भारत इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर है। ऐसे में आज श्रीलंका के खिलाफ होने वाले मुकाबलें में हार भारतीय टीम की फाइनल की राह मुश्किल कर सकती है।
पिछले मैच में भारत को मिली थी हार
सुपर- 4 मुकाबलें में रविवार को मिली पाकिस्तान के हाथों हार ने भारतीय टीम को फाइनल की रेस में पीछे कर दिया। बता दें कि पाकिस्तान ने सुपर 4 के मुकाबले में भारत को 5 विकेट से हरा दिया था। उस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 7 विकेट खोकर 181 रन बनाए थे। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने एक गेंद शेष रहते मुकाबला अपने नाम कर लिया।
जानें मैच का समय
भारत और श्रालंका के बीच मुकाबला शाम 7 बजकर 30 मिनट से दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच के दौरान तापमान 35 डिग्री रहने की संभावना है। इस पिच पर शाम को होने वाले मुकाबलों में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा मिलता है। ऐसे में टॉस भी बेहद अहम होने वाला है।
जानें संभावित प्लेइंग इलेवन
पाकिस्तान के खिलाफ मिली हार के बाद भारतीय टीम नए टीम संयोजन के साथ मुकाबले में उतर सकती है। आवेश खान की टीम में फिर से वापसी हो सकती है।
पॉसिबल प्लेइंग इलेवन : रोहित शर्मा (कप्तान),केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, युजवेंद्र चहल/रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह।