/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/gunda.jpg)
नई दिल्ली। श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही तीन मुकाबलों की सीरीज में भारत ने दूसरे मैच में शानदार जीत दर्ज की है। इस मैच में दीपक चहर ने शानदार प्रदर्शन किया और खूब तारीफें बटोरीं। भारत (India vs Sri Lanka) को शानदार जीत दिलाने के बाद दीपक चहर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। दीपक के साथ टीम के कोच राहुल द्रविड की भी जमकर तारीफें हो रही हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी दीपक चहर (Deepak Chahar) ने द्रविड को इंडिया का गुंडा बताया। चहर के इस कमेंट के बाद क्रिकेट प्रेमियों ने सोशल मीडिया पर मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दी हैं। दरअसल राहुल द्रविड वैसे तो अपने शांत स्वभाव के लिए जाने जाते हैं।
लेकिन कुछ दिनों पहले राहुल एक ऐड में अलग की अंदाज में नजर आए थे। इस ऐड में राहुल गुस्से में हाथ में बल्ला लिए गाड़ी पर हमला करते हुए कहते हैं कि मैं इंद्रनगर का गुंडा हूं। जब दीपक से किसी ने राहुल द्रविड (Rahul Dravid) के इस गुस्सैल रूप के बारे में पूछा तो उन्होंने मजाकिया जवाब देते हुए कहा कि वे इंद्रनगर ही नहीं पूरे इंडिया के गुंडा हैं। बता दें कि दूसरे मुकाबले के दौरान जब भारत मुसीबत में था तो कोच राहुल द्रविड ने क्रीच पर जमे दीपक को एक संदेश भिजवाया था। इस संदेश में राहुल ने दीपक को क्रीच पर अंत तक टिके रहने की सलाह दी थी। इसी बात को लेकर कोच द्रविड की भी जमकर तारीफें हो रही हैं।
यह रहा था मैच का हाल...
दरअसल भारत और श्रीलंका के बीच तीन ओडीआई मुकाबलों (India-Shrilanka ODI Series) की सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में भारत 2-0 से आगे चल रहा है। वहीं इसका तीसरा और निर्णायक मुकाबला शनिवार को खेला जा रहा है। भारत ने दूसरे मुकाबले में श्रीलंका के हाथ से जीत छीन ली। दरअसल श्रीलंका की मजबूत स्थिति के बाद भी वह भारत को नहीं हरा पाया। इस मुकाबले में दीपक चहर ने शानदार बल्लेबाजी कर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। दीपक चहर ने भुवनेश्वर के साथ आठवें विकेट के लिए साझेदारी करते हुए 69 रनों की नाबाद पारी खेली थी। वहीं 8वें विकेट के लिए टीम के खाते में 84 रन जोड़कर भारत को मुसीबत के मुंह से उबारकर जीत दिलाई थी। वहीं शनिवार को तीसरा मैच शुरू हो चुका है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें