IND vs SA Live: खेल के गलियारे से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर भारतीय क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका के बीच महामुकाबला शुरू हो गया है जहां पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। वहीं पर दक्षिण अफ्रीका की टीम पहले गेंदबाजी करेगी।
लुंगी नगिदी ने लूटे तीन विकेट
आपको बताते चलें कि, पर्थ में दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज आग उगल रहे हैं. टीम इंडिया ने सिर्फ 41 के स्कोर अपने चार विकेट गंवा दिए हैं. इस दौरान रोहित शर्मा 15, विराट कोहली 12, केएल राहुल 9 और दीपक हुड्डा शून्य पर पवेलियन लौटे. अफ्रीका के लिए लुंगी नगिदी तीन ओवर में तीन विकेट ले चुके हैं. वहीं एक विकेट एनरिक नॉर्टजे को मिला है।
दोनों टीमों में हुआ खिलाड़ियों में बदलाव
आपको बताते चलें कि, भारतीय टीम में एक बदलाव किया गया है. अक्षर पटेल की टीम से छुट्टी हुई है. उनकी जगह दीपक हुड्डा को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है। दक्षिण अफ्रीका ने भी एक बदलाव किया है. तबरेज शम्सी की जगह लुंगी नगिदी की टीम में वापसी हुई है।
ये रही आज के मैच की टीम
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन- क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रिले रोसौव, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी और एनरिक नॉर्टजे.
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन- क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रिले रोसौव, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी और एनरिक नॉर्टजे.