IND vs SA: तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और आवेश खान की शानदार गेंदबाजी से भारत ने पहले वनडे में रविवार को साउथ अफ्रीका की पारी को सस्ते में समेटने के बाद 200 गेंद बाकी रहते 8 विकेट से जीत दर्ज की।
गेंदबाजों का रहा दबदबा
इस जीत से टीम ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। अर्शदीप ने 10 ओवर में 37 रन देकर 5 विकेट लिये जबकि आवेश ने 8 ओवर में 27 रन पर 4 विकेट चटकाये। एक सफलता कुलदीप यादव को भी मिली।
The future of India for sure
well played #SaiSudharsan #INDvsSA pic.twitter.com/3G6DDFhNbQ
— Aᴊᴀʏ_ Kᴏʜʟɪ – 𝟭𝟴 ⁵ (@Ajaykumar180218) December 17, 2023
वर्ल्ड कप के बाद अपना पहला वनडे खेल रहे भारत ने 27.3 ओवर के अंदर महज 116 रन पर साउथ अफ्रीका की पारी को समेट दिया। इसके बाद सिर्फ 16.4 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर भारत ने इस आसान लक्ष्य को हासिल कर लिया।
अय्यर ने खेली शानदार पारी
डैब्यू कर रहे साई सुदर्शन ने अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित करते हुए 43 गेंद में 9 चौके की मदद से नाबाद 55 रन बनाये।
Shreyas Iyer the six hitting machine reached to his fifty with a glorious six to Andilo Phelukwayo!!
India's greatest M.O batter Shreyas Iyer#INDvsSApic.twitter.com/0E8QfPfd9j
— Rajiv (@Rajiv1841) December 17, 2023
उन्होंने श्रेयस अय्यर के साथ दूसरे विकेट के लिए 73 गेंद में 88 रन की साझेदारी की। अय्यर ने 45 गेंद की पारी में 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 52 रन बनाये।
तेज गेंदबाजों ने झटके 9 विकेट
बायें हाथ के बल्लेबाज सुदर्शन ने तेज गेंदबाजों के खिलाफ कुछ शानदार ड्राइव और बैकफुट पंच लगाने के साथ स्पिनरों के खिलाफ कदमों का अच्छा इस्तेमाल कर यह दर्शाया की भारतीय क्रिकेट जगत में उन्हें भविष्य का खिलाड़ी क्यों माना जा रहा है।
Arshdeep Singh credits Captain KL Rahul for his exceptional bowling.
Arshdeep Singh said "I want to thank KL Rahul Bhai, He kept me going in the long spell when I came back".#KLRahul #ArshdeepSingh #INDvSA #INDvsSA #SAvIND #SAvsIND #TeamIndia pic.twitter.com/ejocEiOC06
— Saabir Zafar (@Saabir_Saabu01) December 17, 2023
अय्यर इस मैच के बाद टेस्ट टीम से जुड़ जायेंगे और उन्होंने भी अपने मौके का पूरा फायदा उठाकर आक्रामक बल्लेबाजी की। साउथ अफ्रीका के लिए एंडिले फेहलुकवायो ने 33 और सलामी बल्लेबाज टोनी डी जोरजी ने 28 रन का योगदान दिया। अर्शदीप, आवेश और मुकेश कुमार ने इस मैच में 9 विकेट शेयर किये।
ये भी पढ़ें:
State Mourning: मध्य प्रदेश में एक दिन का राजकीय शोक घोषित, कुवैत के शासक के निधन पर दुख
Indore News: इंदौर में आज एनआरआई समिट, 40 देशों के अप्रवासी इंदौरी होंगे शामिल
Libya News: लीबिया में प्रवासियों से भरा जहाज डूबा, दर्दनाक हादसे में गई 60 से ज्यादा की जान
MPPSC EXAM 2023: प्रदेश में MPPSC प्रीलिम्स की परीक्षा आज, 14 हजार 823 परीक्षार्थी होगें शामिल
Indore News: रेलवे-पुलिस में नौकरी दिलवाने के नाम पर 16 लाख की ठगी, ऐसे सामने आया सच