Advertisment

Ind Vs SA Series Win: सीरीज जीत के बाद टीम इंडिया खिलाड़ी डांस करते दिखाई दिए, देखें वीडियो

author-image
Bansal News
Ind Vs SA Series Win:  सीरीज जीत के बाद टीम इंडिया खिलाड़ी डांस करते दिखाई दिए, देखें वीडियो

Ind Vs SA Series Win: भारत ने अफ्रीका के साथ टी-20 के बाद वनडे सीरीज पर भी कब्जा कर लिया है। टी-20 में रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने सीरीज जीती वहीं वनडे में शिखर धवन की अगुवाई वाली टीम ने सीरीज 2-1 से अपने नाम किया। सीरीज जीत के बाद टीम के प्लेयरों में खुशी का माहौल है और वो जश्न भी मना रहे है। हाल ही टीम इंडिया के खिलाड़ियों का सीरीज जीतने के बाद डांस करते वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कप्तान शिखर धवन लीड डांसर के रूप में नजर आ रहे है। वहीं उनके साथ टीम के सभी खिलाड़ी भी डांस करते हुए मजे कर रहे है।

Advertisment

कोच ने शेयर किया वीडियो

बता दें कि टीम इंडिया के खिलाड़ियों के डांस का वीडियो पूर्व भारतीय खिलाड़ी और वर्तमान में टीम के कार्यवाहक कोच वीवीएस लक्ष्मण ने शेयर किया है। वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा, 'शिखर धवन टीम की अगुवाई में टीम फील्ड पर और बाहर दोनों जगहों पर। लड़कों के बीच गजब का भाईचारा है। बोलो तारा रा रा देखकर मजा आ गया।' देखें वीडियो...

https://twitter.com/VVSLaxman281/status/1579873602522206209?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1579873602522206209%7Ctwgr%5Ee0d57632bb7db889851ceefcc9efd328e2688be9%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.dnaindia.com%2Fhindi%2Fsports%2Fnews-ind-vs-sa-shikhar-dhawan-dance-video-viral-after-india-vs-south-africa-3rd-odi-win-watch-video-4055850

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि टीम के खिलाड़ी शिखर धवन के साथ बॉलीवुड सॉन्ग ता रा रा रा पर डांस करते हुए नजर आ रहे है। अब तक इस वीडियो को 5 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है।

Advertisment

बता दें कि वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में मात खाने के बाद भारत ने जबरदस्त वापसी की और आखिर के दोनों वनडे जीत सीरीज पर कब्जा कर लिया। लगातार मैच हारने की वजह से दक्षिण अफ्रीकी टीम पर अगले साल होंने वाले 2023 वनडे विश्व में खेलने के लिए क्वालिफायर खेलना पड़ सकता है।

cricket cricket news latest cricket news shikhar dhawan Cricket News in Hindi Team india VVS Laxman Shikhar Dhawan Instagram Live Cricket ind vs sa india vs south africa sa vs ind south africa vs india Bolo Tara Ra Ra Team India Dance Videos Team India Dance Videos
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें