/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/jgjtjhotjhj.jpg)
Ind Vs SA Series Win: भारत ने अफ्रीका के साथ टी-20 के बाद वनडे सीरीज पर भी कब्जा कर लिया है। टी-20 में रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने सीरीज जीती वहीं वनडे में शिखर धवन की अगुवाई वाली टीम ने सीरीज 2-1 से अपने नाम किया। सीरीज जीत के बाद टीम के प्लेयरों में खुशी का माहौल है और वो जश्न भी मना रहे है। हाल ही टीम इंडिया के खिलाड़ियों का सीरीज जीतने के बाद डांस करते वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कप्तान शिखर धवन लीड डांसर के रूप में नजर आ रहे है। वहीं उनके साथ टीम के सभी खिलाड़ी भी डांस करते हुए मजे कर रहे है।
कोच ने शेयर किया वीडियो
बता दें कि टीम इंडिया के खिलाड़ियों के डांस का वीडियो पूर्व भारतीय खिलाड़ी और वर्तमान में टीम के कार्यवाहक कोच वीवीएस लक्ष्मण ने शेयर किया है। वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा, 'शिखर धवन टीम की अगुवाई में टीम फील्ड पर और बाहर दोनों जगहों पर। लड़कों के बीच गजब का भाईचारा है। बोलो तारा रा रा देखकर मजा आ गया।' देखें वीडियो...
https://twitter.com/VVSLaxman281/status/1579873602522206209?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1579873602522206209%7Ctwgr%5Ee0d57632bb7db889851ceefcc9efd328e2688be9%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.dnaindia.com%2Fhindi%2Fsports%2Fnews-ind-vs-sa-shikhar-dhawan-dance-video-viral-after-india-vs-south-africa-3rd-odi-win-watch-video-4055850
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि टीम के खिलाड़ी शिखर धवन के साथ बॉलीवुड सॉन्ग ता रा रा रा पर डांस करते हुए नजर आ रहे है। अब तक इस वीडियो को 5 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है।
बता दें कि वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में मात खाने के बाद भारत ने जबरदस्त वापसी की और आखिर के दोनों वनडे जीत सीरीज पर कब्जा कर लिया। लगातार मैच हारने की वजह से दक्षिण अफ्रीकी टीम पर अगले साल होंने वाले 2023 वनडे विश्व में खेलने के लिए क्वालिफायर खेलना पड़ सकता है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें