/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/IRJ-GV-T.jpg)
IND VS SA ODI: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है, जिसका पहला मुकाबला 4 अक्टूबर को खेला गया। पहले मैच की बात करें तो भारतीय टीम को 9 रन से हार झेलनी पड़ी थी। वहीं दूसरा वनडे 9 अक्टूबर को खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले भारतीय साइड के लिए एक बुरी खबर है। तेज गेंदबाज दीपक चाहर कोहनी के चोट के कारण सीरीज से बाहर हो सकते है।
बता दें कि दीपक चाहर को पहले वनडे से पहले ट्रेनिंग सेशन के दौरान कोहनी में चोट लग गई थी। इस कारण वो लखनऊ वनडे नहीं खेल पाए थे। अब न्यूज एजेंसी एएनआई के सूत्रों के हवाले से खबर आ रही कि चाहर बाकी के बचे दो वनडे मैचों से भी वो बाहर हो सकते है। गौरतलब है कि दीपक चाहर टी-20 विश्व कप में स्टैंडबाई प्लेयर के तौर पर टीम इंडिया के साथ जुड़े है। ऐसे में अगर चाहर की चोट ज्यादा गंभीर रहती है तो ये टीम के सेलेक्टर्स और मैनेजमेंट को परेशान करने वाली होगी।
वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स की खोज बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी और चेतन साकरिया पहले ही टी-20 विश्व कप में नेट बॉलर के रूप में टीम इंडिया के साथ जुड़े हुए है। बता दें कि टीम इंडिया चोट से लगातार जुझती नजर आ रही है। पहले बुमराह, फिर अर्शदीप चोटिल हो गए।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें