/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/ind-vs-sa-2-1.jpg)
IND vs SA: साउथ अफ्रीका की सरजमी पर तिरंगा फैराने के बाद अब भारत टेस्ट सीरीज के लिए भी तैयार है। भारत बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज 26 दिसंबर से शुरू होगी। भारत की नजरें होंगी की वनडे की तरह टेस्ट में भी साउथ अफ्रीका को मात दे।
26 दिसंबर से शुरू होगी सीरीज
टेस्ट सीरीज से पहले भारत को एक बड़ा झटका लगा है। रन मशीन विराट कोहली पारिवारिक इमरजेंसी के कारण भारत लौट गए हैं।
लेकिन, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 26 दिसंबर से शुरू हो रहे पहले टेस्ट से पूर्व उनके लौट आने की उम्मीद है। कोहली दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिये दक्षिण अफ्रीका गए थे।
टेस्ट से पहले लौटने की उम्मीद
बीसीसीआई के एक सूत्र ने शुक्रवार को पीटीआई को बताया, “विराट कोहली पारिवारिक इमरजेंसी के कारण भारत लौट गए हें लेकिन पहले टेस्ट से पूर्व लौट आयेंगे।’’
https://twitter.com/BCCI/status/1738055265067651574?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1738055265067651574%7Ctwgr%5Efaabea3a433688d01b88b126fccd6ecf499462fe%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.aajtak.in%2Fsports%2Fcricket%2Fstory%2Findia-tour-of-south-africa-virat-kohli-return-home-due-to-family-emergency-ruturaj-gaikwad-ruled-out-of-test-series-tspo-1844150-2023-12-22
कोहली करीब 3 दिन पहले मुंबई वापस लौटे। उन्होंने इसके लिए BCCI और टीम प्रबंधन से अनुमति ले ली थी.
रूतुराज की ऊंगली में फ्रेक्चर
भारतीय बल्लेबाज रूतुराज गायकवाड़ भी ऊंगली में फ्रेक्चर के कारण दो टेस्ट मैचों की सीरीज नहीं खेल सकेंगे।
सूत्रों के अनुसार, “रूतुराज गायकवाड़ ऊंगली में फ्रेक्चर के कारण दो टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर हैं।’’
गायकवाड़ को दूसरे वनडे में एक कैच पकड़ने के दौरान ऊंगली में चोट लगी थी।
ये भी पढ़ें:
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें