Advertisment

IND vs SA: भारत ने 20 साल बाद दोहराया इतिहास, 83 रन पर साउथ अफ्रीका ढेर

IND vs SA: कोहली के 49वें शतक के साथ भारत ने साउथ अफ्रीका को 243 रन के हरा दिया और वनडे वर्ल्ड कप में लगातार आठवीं जीत दर्ज कर ली है।

author-image
Bansal News
IND vs SA: भारत ने 20 साल बाद दोहराया इतिहास, 83 रन पर साउथ अफ्रीका ढेर

IND vs SA: कोहली के 49वें शतक के साथ भारत ने साउथ अफ्रीका को 243 रन से हरा दिया और वनडे वर्ल्ड कप में भारत ने 20 साल बाद इतिहास दोहराते हुए लगातार आठवीं जीत दर्ज कर ली है।

Advertisment

इसी के साथ अब भारत ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। बता दें कि भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग को चुना था।

विराट कोहली ने एतिहासक रचते हुए वनडे वर्ल्ड कप में अपना 49वें शतक पूरा किया और सचिन तैंदुलकर की बराबरी पर पहुंच गए।

विराट के 49वें शतक के साथ भारतीय टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 326 रन बनाए। जिसमें कोहली ने 101 और श्रेयस अय्यर ने 77 रन बनाए हैं।

Advertisment

83 रन पर साउथ अफ्रीका ऑलआउट

इधर, जवाब में साउथ अफ्रीका 27.1 ओवर में 83 रन बनाकर ही ऑलआउट हो गई। भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने सबसे अधिक 5 विकेट चटकाए।

वहीं मोहम्मद शमी ने 2 और कुलदीप यादव ने 2 विकेट चटका दिए। बता दें कि भारत ने 20 साल बाद किसी वर्ल्ड कप में लगातार आठ मैच जीते हैं। इससे पहले भारत ने 2003  में लगातार 8 मैच जीते थे।

खेल जगत के दिग्गजों ने विराट को दी बधाई

विराट कोहली ने अपने 35वें जन्मदिन को यादगार बनाते हुए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व कप मुकाबले में 49वां शतक लगाकर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी की, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें क्रिकेट जगत के दिग्गजों ने बधाई दी।

Advertisment

कोहली की 121 गेंद में 10 चौकों की मदद से खेली गई 101 रन की पारी की बदौलत भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 326 रन का विशाल स्कोर बनाया।

उन्होंने इस दौरान दो शतकों और चार अर्धशतकों के साथ 108.60 के औसत से 543 रन बनाये है।

मोहम्मद कैफ ने लिखा,  ‘’देश की धड़कन’ को जन्मदिन की शुभकामनाएं। अपनी फिटनेस, बल्लेबाजी और बड़े स्कोर का पीछा करने के तरीके को फिर से दोहराया है।‘’

Advertisment

शिखर धवन ने लिखा, ‘’विराट को आपने जन्मदिन पर 49 वां वनडे शतक बनाने के लिए बधाई। भारत को गौरवान्वित करते रहें।‘’

ये सभी पढ़ें: 

MP Election 2023: जावरा में करणी सेना बिगाड़ेगी BJP-कांग्रेस का खेल, जानें कैसे बदलेंगे चुनावी समीकरण  

तीनों सेनाओं में कार्यरत महिलाओं को मिलेगा मातृत्व अवकाश और अन्य जरूरी छुट्टियाँ, जानें पूरी खबर

केल्हारी-जनकपुर में रेल लाइन नहीं लायी तो सन्यास ले लूँगी: केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह

Current Affairs Quiz in Hindi: 05 नवंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

MP Elections 2023: दतिया में कांग्रेस और राजनगर में BSP को लगा झटका, ये दिग्गज नेता BJP में शामिल

IND Vs SA, Virat Kohli century, Sachin Tendulkar, ind vs sa, world cup 2023, icc world cup 2023, india vs south Africa,  South Africa all out, Virat Kohli 35th birthday 

Sachin tendulkar world cup 2023 ind vs sa india vs south africa Virat Kohli century icc world cup 2023 virat kohli 35th birthday South Africa all out
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें