Advertisment

IND vs SA: करो या मरो मैच में कैसी रहेगी पिच, टीम और मैच की रणनीति, जानें इस रिपोर्ट में

IND vs SA: पहले टेस्ट में शर्मनाक हार के बाद वापसी के लिये भारतीय गेंदबाजों को साउथ अफ्रीका के खिलाफ आज से शुरू हो रहे दूसरे क्रिकेट...

author-image
Bansal News
IND vs SA: करो या मरो मैच में कैसी रहेगी पिच, टीम और मैच की रणनीति, जानें इस रिपोर्ट में

IND vs SA: पहले टेस्ट में शर्मनाक हार के बाद वापसी के लिये भारतीय गेंदबाजों को साउथ अफ्रीका के खिलाफ आज से शुरू हो रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट में बेहतर प्रदर्शन करना होगा ताकि वर्ल्ड चैम्पियनशिप पॉइंट्स लिस्ट में ऊपर आने का रास्ता बन सके। इस समय वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 चक्र में साउथ अफ्रीका टॉप पर है जबकि भारत छठे स्थान पर है।

Advertisment

टॉप बल्लेबाज खराब फॉर्म में

ऑल-राउंडर रविंद्र जडेजा की वापसी से मिडल ऑर्डर संतुलित होगा। भारत के लिये तीसरे और चौथे तेज गेंदबाज की भूमिका अहम होगी। प्रसिद्ध कृष्णा अभी टेस्ट क्रिकेट के लिये तैयार नहीं हैं और शार्दुल ठाकुर भी लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं।

बल्लेबाजों में टॉप 3 यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर के खराब फॉर्म ने टीम की चिंता बढा दी है। उन्हें साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों के बाउंसर झेलने होंगे।

पहले टेस्ट की पहली पारी में केएल राहुल और दूसरी पारी में विराट कोहली को छोड़कर भारत का कोई बल्लेबाज सेंचुरियन में ज्यादा उछाल का सामना नहीं कर सका। नये वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र में एक हार और एक ड्रॉ के बाद भारत जीत के लिये बेताब होगा। इस मैदान पर भारत हालांकि पिछले 6 में से 4 मैच गंवा चुका है।

Advertisment

इस मैदान पर SA का पलड़ा भारी

पिछले 6 सप्ताह कप्तान रोहित शर्मा के लिये अच्छे नहीं रहे हैं, जो वनडे वर्ल्ड कप फाइनल की हार के बाद उभरने की कोशिश कर रहे हैं। इसके बाद सेंचुरियन में ढाई दिन के भीतर टेस्ट में पारी और 32 रन के अंतर से हार ने उनकी समस्यायें बढा दी है।

https://twitter.com/BCCI/status/1741303830162407604

अब ऐसे में नये साल की शुरूआत यहां न्यूलैंड्स पर जीत के साथ करने के लिये वह बेताब होंगे। इस मैदान पर साउथ अफ्रीका का पलड़ा भारी है। इस टेस्ट के बाद विदा ले रहे साउथ अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर नहीं चाहेंगे कि महेंद्र सिंह धोनी के बाद यहां टेस्ट सीरीज ड्रॉ कराने वाले रोहित भारत के दूसरे कप्तान बनें।

तेज गेंदबाजों के लिए फायदा

यहां टॉस की भूमिका अहम होगी क्योंकि तापमान 33-34 के बीच है और पिच पर हरी घास है। यह पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार हो सकती है जिस पर स्पिनरों को ज्यादा मदद नहीं मिलेगी। ऐसे में जडेजा के फिट होने पर टीम में रविचंद्रन अश्विन को रखने के कोई मायने नहीं है।

Advertisment

रोहित को यह भी देखना होगा कि वह अपने विशेषज्ञ बल्लेबाजों पर भरोसा करके शार्दुल और प्रसिद्ध की जगह मुकेश कुमार या आवेश खान को जगह देंगे। मुकेश ने नेट पर अतिरिक्त अभ्यास किया और वह शार्दुल से अधिक प्रभावी है। वहीं आवेश लाल गेंद से अतिरिक्त उछाल का फायदा उठा सकते हैं।

नयी गेंद की भूमिका अहम

बल्लेबाजों की मददगार पिच पर एल्गर, एडेन मार्कराम, टोनी डि जोर्जी, कीगन पीटरसन पर अंकुश लगाना आसान नहीं होगा। ऐसे में नयी गेंद की भूमिका अहम होगी। जसप्रीत बुमराह दुआ करेंगे कि आसमान में बादल घिरे हों और पहले टेस्ट की तरह वह बदकिस्मत साबित नहीं हो जब भारत की फील्डिंग भी लचर साबित हुई थी।

कप्तान रोहित को बल्लेबाजी में अपना हुनर दिखाना होगा। तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा ने उन्हें बार बार परेशान किया है। लुंगी एंगिडि भी उतने ही खतरनाक गेंदबाज हैं। विराट कोहली पहले टेस्ट में अच्छे फॉर्म में दिखे और यहां उन्हें टिककर पारी के सूत्रधार की भूमिका निभानी होगी।

Advertisment

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा, केएस भरत (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन।

साउथ  अफ्रीका: तेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्कराम, टोनी डी ज़ोरज़ी, डीन एल्गर, कीगन पीटरसन, काइल वेरिन (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स (विकेटकीपर), नांद्रे बर्गर, मार्को यानसन, वियान मुल्डर, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, डेविड बेडिंघम।

मैच का समय: IND vs SA मैच सुबह 10: 30 पर शुरू होगा।

ये भी पढ़ें: 

virat kohli KL Rahul Rohit Sharma Mohammed siraj Ravindra Jadeja Shreyas Iyer ind vs sa ind vs sa test series india vs south africa Shubman Gill do or die for india ind vs sa how is pitch team india match strategy team india strategy
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें