हाइलाइट्स
-
भारत-साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल शाम 8 बजे से
-
एडेन मार्करम हैं साउथ अफ्रीका के कप्तान
-
मैच वेस्टइंडीज के ब्रिजटाउन के केंसिग्टन ओवल में खेला जाएगा
T20 World Cup 2024 Final: आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल (T20 World Cup 2024 Final) मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाना है। यह मैच 29 जून (शनिवार) को ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल में भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा, जबकि इस समय वेस्टइंडीज में सुबह के 10.30 बज रहे होंगे।
इंडियन फैंस में जबरदस्त उत्साह
भारत- साउथ अफ्रीका इस टी20 फाइनल (T20 World Cup 2024 Final) में दुनिया भर के फैंस की निगाहें हैं।
पूरे टूर्नामेंट में अजेय रहते हुए टीम इंडिया ने जैसा प्रदर्शन किया है और टीम के ओवरऑल परफॉरमेंस को देखते हुए रोहित ब्रिगेड का पलड़ा बहुत भारी है।
वहीं साउथ अफ्रीका (1998) 26 साल बाद किसी आईसीसी टूर्नामेंट का फाइनल खेलेगी।
यहां तक पहुंचकर साउथ अफ्रीका ने अपने चौकर साबित होने की छबि को पीछे छोड़ने के संकेत दिए हैं।
फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है। जैसे-जैसे मैच शुरू होने की घड़ियां नजदीक आती जा रही हैं, वैसे-वैसे लोगों में उत्साह बढ़ता जा रहा है।
ऐसा लग रहा है कि टीम इंडिया के फैंस (140 करोड़ भारतीय ) कप्तान रोहित शर्मा से कह रहे हैं… कप जीतकर लाओ कप्तान।
ऐसे पहुंची भारत-साउथ अफ्रीका फाइनल में
सेमीफाइनल में जहां भारत ने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड केा 68 रनों से हराकर फाइनल में जगह बनाई, वहीं साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 9 विकेट से रौंदकर खिताबी दौर में प्रवेश किया है।
फाइनल पर मंडरा रहे बादल
इस सब के बीच फाइनल मैच (T20 World Cup 2024 Final) पर भी बादल मंडरा रहे हैं, लेकिन फाइनल मैच के लिए रिजर्व-डे होने के चलते फैंस को ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है।
इसके अलावा 29 जून यानी फाइनल मैच के दिन भी बारिश के आसार 50 फीसदी से कम है, इसलिए थोडी-बहुत बौछारों को छोड़कर ज्यादा कुछ होने की कम ही संभावना है।
ब्रिजटाउन में 29 जून को मैच के दौरान बारिश का पूर्वानुमान 20 से 47 फीसदी है।
स्थानीय समयानुसार 29 जून की सुबह 3 से 5 बजे और फिर दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक ब्रिजटाउन में बारिश और आंधी-तूफान का पूर्वानुमान है।
अनुमान सही रहा तो मैच के दौरान शायद ही बारिश का खलल पड़े, क्योंकि मैच वेस्टइंडीज के समयानुसार सुबह 10:30 बजे से लेकर दोपहर 2:30 बजे तक खेला जाना है।
इसके अलावा आईसीसी ने 190 मिनट का अतिरिक्त समय रखा है, ताकि मैच का रिजल्ट 29 जून को ही निकाला जा सके।
बारिश से चिंचित ना हों, रिजर्व-डे भी है
इस सब के बाद भी यदि बारिश खलल डालती है और 29 जून को नतीजा नहीं निकल पाता है तो भी फैंस को ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं हैं।
आईसीसी ने इस मैच (T20 World Cup 2024 Final) के लिए रिजर्व-डे भी रखा है।
बारिश या किसी अन्य कारणों के चलते 29 जून को मिनिमम 10-10 ओवरों का खेल संभव नहीं हो पाता है तो मैच रिजर्व-डे (30 जून) में जाएगा।
रिजर्व-डे में मैच वहीं से शुरू होगा जहां 29 जून को रुका था।
अगर रिजर्व-डे में भी बारिश बाधा बनती है और मिनिमम 10-10 ओवरों का खेल संभव नहीं हो पाता तो भारत और साउथ अफ्रीका को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जाएगा।
ऐसा 2002 के चैम्पियंस ट्रॉफी में हुआ था, जब भारत और श्रीलंका को संयुक्त विजेता घोषित किया गया था।
भारत- साउथ अफ्रीका का ओवरऑल रिकॉर्ड (हेड टू हेड)
कुल वनडे मैच: 91, भारत जीता: 40, साउथ अफ्रीका जीता: 51, बेनतीजा: 3
कुल टी20 मैच: 26, भारत जीता: 14, साउथ अफ्रीका जीता: 11, बेनतीजा: 1
कुल टेस्ट मैच: 44, भारत जीता: 16, साउथ अफ्रीका जीता: 18, ड्रॉ: 10
टी20 वर्ल्ड कप में भारत और साउथ अफ्रीका हेड टू हेड
कुल मैच: 6, भारत जीता: 4, साउथ अफ्रीका जीता: 2
फाइनल खेलने वाली दोनों टीमें
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज, यशस्वी जायसवाल।
साउथ अफ्रीका: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्किया, तबरेज शम्सी, ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएत्जी, ब्योर्न फोर्टुइन, रियान रिकेल्टन।