/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/hohoojl.jpg)
IND vs SA 3rd ODI: जहां रोहित की कप्तानी में एक टीम इंडिया टी-20 वल्ड कप 2022 खेलने ऑस्ट्रेलिया गई हुई है वहीं दूसरी तरफ शिखर की कप्तानी में दूसरी भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के संग 3 मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। सीरीज का आखिरी और फाइनल मुकाबला आज मंगलवार 11 अक्टूबर को खेला जाएगा। सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर है, ऐसे में आज खेले जाने वाले आखिरी और फाइनल मुकाबले में जो जीता वही सिकंदर यानि उस टीम का सीरीज पर कब्जा।
यहां खेला जाएगा मुकाबला
सीरीज का फाइनल मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 पर शुरू होगा। वहीं इस मैदान में ओस फैक्टर भी बहुत मायने रखता है। यही वजह है कि टॉस जो भी टीम जीतेगी वो पहले गेंदबाजी करने का फैसला करेगी।
इन पर रहेगी नजरें
बता दें कि आज के फाइनल मुकाबले में बल्लेबाजी विभाग में सबकी निगाहें एक बार फिर से पिछले मैच के शतकवीर श्रेयस अय्यर और शानदार पारी खेलने वाले इशान किशन पर रहने वाली है। श्रेयस बहुत ही अच्छे फॉर्म में है। वहीं कप्तान शिखर धवन भी चाहेंगे कि वो टीम के लिए अच्छी पारी खेल सकें। जबकि संजू सैमसन पर भी सबकी निगाहें रहने वाली है।
वहीं गेंदबाजी डिपार्टमेंट की बात करें तो भारतीय टीम चाहेगी कि मैच में तेज गेंदबाजी की अगुवाई करने वाले मोहम्मद सिराज टीम के लिए एक बार फिर विकेट निकाल कर देंगे। इनके साथ कुलदीप और शार्दुल ठाकुर पर भी सबकी नजरें होंगी। खिलाड़ियों के लिए, मंगलवार को एक जीत घर में अगले साल होने वाले 50 ओवरों के विश्व कप के लिए अपना स्थिति मजबूत करने की दिशा में पहला कदम होगा।
बता दें कि पिछले मैच में जीत के साथ भारतीय टीम आत्मविश्वास से भरी होगी, ऐसे में आज के मैच में बदलाव की गुंजाइश कम ही है। जबकि साउथ अफ्रीकी कप्तान तेम्बा बावुमा 'हल्के संक्रमण' के साथ दूसरे वनडे से चूक गए। अगर वह आखिरी गेम के लिए फिट है, तो वो रीजा हेंड्रिक्स के स्थान पर खेल सकते है। वही तबरेज़ शम्सी के लिए जाता है, जो अगर फिट होते हैं, तो वो भी ब्योर्न फोर्टुइन की जगह ले सकते है।
दोनों टीमों का संभावित प्लेइंग 11
भारत: शिखर धवन, शुभमन गिल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अवेश खान, मोहम्मद सिराज
साउथ अफ्रीका: जेनमैन मालन, क्विंटन डी कॉक, टेम्बा बावुमा/रीज़ा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, केशव महाराज, ब्योर्न फोर्टुइन /तबरेज़ शम्सी, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें