Advertisment

IND vs SA 3rd ODI: फाइनल वनडे में क्या हो सकती है टीम और मैच की रणनीति, जानें इस रिपोर्ट में

IND vs SA 3rd ODI: पहले दोनों मैचों में शुरूआती जोड़ी के फैल होने के बाद भारतीय टीम आज तीसरे और आखिरी वनडे में साउथ अफ्रीका पर...

author-image
Bansal News
IND vs SA 3rd ODI: फाइनल वनडे में क्या हो सकती है टीम और मैच की रणनीति, जानें इस रिपोर्ट में

IND vs SA 3rd ODI: पहले दोनों मैचों में शुरूआती जोड़ी के फैल होने के बाद भारतीय टीम आज तीसरे और आखिरी वनडे में साउथ अफ्रीका पर जीत दर्ज करने के लिये अच्छी शुरूआत की कोशिश में होगी।

Advertisment

भारत ने साउथ अफ्रीका को वनडे सीरीज में सिर्फ एक बार ही हराया है। उसे दोहराने के लिये भारतीय टीम को सलामी बल्लेबाज रूतुराज गायकवाड़ और साइ सुदर्शन से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

गायकवाड़ पर रहेगा दबाब

साइ सुदर्शन ने पहले दोनों मैचों में 55 और 62 रन बनाये, वहीं गायकवाड़ ने 5 और 4 रन ही बनाये। पहले मैच में भारतीय सलामी जोड़ी 23 और दूसरे में 4 रन की साझेदारी ही कर सकी। दूसरी ओर साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज टोनी डि जोर्जी ने पहला शतक बनाया और रीजा हेंड्रिक्स ने 130 रन की पारी खेली।

भारत के तिलक वर्मा आस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी नाकाम रहे। गायकवाड़ और वर्मा को अपनी लय हासिल करनी होगी क्योंकि मिडल ऑर्डर में श्रेयस अय्यर नहीं हैं। वैसे वर्मा की जगह 30 साल के रजत पाटीदार को चौथे नंबर पर उतारा जा सकता है।

Advertisment

कैसी रहेगी पिच

अय्यर पहले वनडे के बाद ही टेस्ट सीरीज की तैयारी में जुट गए। टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों के लिये राहत की बात यह है कि बोलैंड पार्क की पिच बल्लेबाजों की मददगार है। अगला मैच पार्ल में खेला जायेगा जहां पिच से बेहतर उछाल मिलेगी। इससे बल्लेबाजों को खुलकर खेलने में मदद मिलेगी। टीम मेनेजमेंट संजू सैमसन को एक और मौका दे सकता है जो पिछले मैच में 12 रन पर आउट हो गए थे।

गेंदबाजी में मुकेश कुमार दो मैचों में एक भी विकेट नहीं ले सके हैं। साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज टोनी डि जोर्जी ने उनकी गेंदों की जमकर धुनाई की। अर्शदीप सिंह और आवेश खान पहले मैच में अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब रहे और अर्शदीप ने दूसरे मैच में भी लय कायम रखी।

चहल को भी दे सकते हैं मौका

टीम प्रबंधन अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को भी मौका दे सकता है। उन्होंने हरियाणा के लिये विजय हजारे ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया था। ऐसे में टीम मेनेजमेंट को कुलदीप यादव या अक्षर पटेल में से एक को बाहर रखकर चहल के लिये जगह बनानी होगी।

Advertisment

कुलदीप और अक्षर टेस्ट टीम का हिस्सा हैं ऐसे में दोनों अधिकतम मैच अभ्यास चाहेंगे। साउथ अफ्रीकी टीम डि जोर्जी के प्रदर्शन से उत्साहित है और लगता है कि उन्हें क्विंटोन डिकॉक का विकल्प मिल गया है । तेज गेंदबाज नांद्रे बरगर ने भी प्रभावी प्रदर्शन किया है ।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

भारत: लोकेश राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), रुतुराज गायकवाड़, बी साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह, अवेश खान, रिंकू सिंह, आकाश दीप, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर।

साउथ अफ्रीका: एडेन मार्कराम (कप्तान), नांद्रे बरगर, टोनी डि जोर्जी, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, मिहलाली मपोंगवाना, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, तबरेज शम्सी, रासी वैन डेर डुसेन, काइल वेरिन, लिजाद विलियम्स और ब्यूरान हेंड्रिक्स। मैच भारतीय समयानुसार शाम 4.30 बजे शुरू होगा।

Advertisment

ये भी पढ़ें: 

Top News Today: डोनाल्ड ट्रंप को कोर्ट से बड़ा झटका, नहीं लड़ पाएंगे अमेरिकी राष्ट्रपति 2024 का चुनाव, हरियाणा में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.0 मापी गई तीव्रता

लोकेशन पर पहुंचने से पहले “Google Maps” बताएगा रास्ते में मिलेगीं कौन-कौन सी दुकानें, मिलेगा नया फीचर ‘Address Descriptor’

MP News: देर रात IAS मनीष सिंह को कमिश्नर जनसंपर्क पद से हटाया,‌ IAS विवेक पोरवाल को अतिरिक्त प्रभार

MP Weather Update: सर्द हवाओं से पूरे प्रदेश में ठंड का दौर जारी, 21 शहरों में पारा 10 डिग्री नीचे

CG Weather Update: अंबिकापुर में 6.6 डिग्री पहुंचा तापमान, जानें कैसा रहेगा आज प्रदेश का मौसम

KL Rahul SANJU SAMSON Keshav Maharaj Axar Patel Kuldeep Yadav Yuzvendra Chahal avesh khan ind vs sa Arshdeep Singh ind vs sa odi series Rajat Patidar David Miller Aiden Markram mukesh kumar ind vs sa 3rd odi Ruturaj Gaikwad Washington Sundar tilak verma Rinku Singh Heinrich Klaasen Rassie van der Dussen reeza hendricks tabraiz shamsi Akash Deep B Sai Sudarshan Kyle Verreynne Lizaad Williams and Beuran Hendricks Mihalali Mpongwana Nandre Berger Tony De Jorgie Wiaan Mulder
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें