IND vs SA 2nd T20 Result: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला केबेरा में खेला गया। जहां मेजबान साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को तीन विकेट से हरा दिया। इस जीत में ट्रिस्टन स्टब्स की शानदार भूमिका रही। ट्रिस्टन ने नाबाद रहते हुए 41 गेंदों में 47 रन बनाए। मेजबान टीम को 125 रन का टारगेट मिला था, जिसे 6 गेंदें शेष रहते 7 विकेट के नुकसान पर 128 रन बनाकर हासिल कर लिया। सीरीज में अब दोनों टीमें 1-1 जीत से बराबर पर हैं। चार मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला 13 नवंबर को सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन में खेला जाएगा।
इससे पहले साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले फिल्डिंग करने का फैसला किया। भारत ने 6 विकेट गंवाकर 124 रन बनाए थे। जीत के हीरो बने ट्रिस्टन का पूरा साथ जेराल्ड कूट्जी ने दिया और मेजबान की विजयी पटकथा लिख दी। जेराल्ड ने नाबाद रहते हुए 9 गेंदों पर 19 रन बनाए।
भारत ने साउथ अफ्रीका को 125 रन का टारगेट दिया है। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 124 रन बनाए। भारत की ओर से हार्दिक पांड्या सबसे ज्यादा 39 रन बनाकर नाबाद रहे। पांड्या ने 45 गेंदों में चार चौके और एक छक्का जमाया। जवाब में साउथ अफ्रीका की कमर भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने तोड़ ने दी। वरुण ने चार ओवर में 17 रन देकर 5 बल्लेबाजों को आउट किया और साउथ अफ्रीका को बैकफुट पर लाकर खड़ा कर दिया। मेजबान साउथ अफ्रीका एक समय 15 ओवर में 6 विकेट पर 84 रन बनाकर संघर्ष करता दिखाई दिया।
वरुण ने झटके 5 विकेट
भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों की हालत खराब कर दी। वरुण ने चार ओवर में 17 रन खर्च कर 5 बल्लेबाजों को आउट किया। वरुण ने रीजा हेंड्रिक्स, कप्तान ऐडन मार्करम, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासन और डेविड मिलर को शिकार बनाया। इसके अलावा अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई को एक-एक सफलता मिली।
चार खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके
इनके अलावा तिलक वर्मा ने 20 रन, अक्षर पटेल ने 27 रन बनाए। अर्शदीप सिंह 6 गेंदों में 7 रन बनाकर नाबाद रहे। संजू सैमसन (00), अभिषेक शर्मा (04), कप्तान सूर्यकुमार यादव (04) और रिंकू सिंह (09) दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।
इससे पहले भारत ने 4 ओवर के बाद 15 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए हैं। संजू सैमसन पहले, अभिषेक शर्मा दूसरे और सूर्यकुमार यादव चौथे ओवर में आउट हो गए। मार्को यानसन, एंडिले सिमेलेन और जेराल्ड कूट्जी को 1-1 विकेट मिला।
भारत का चौथा विकेट तिलक वर्मा का गिरा। तिलक ने 20 गेंदों में 20 रन बनाए। इसी के साथ नौ ओवर में का स्कोर 52/4 रन हो गया। इसके बाद भारत ने 10 ओवर में चार विकेट पर 60 रन बनाए। अक्षर पटेल 21 गेंदों में 27 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान भारत ने 12 ओवर में पांच विकेट पर 70 रन बना लिए थे।
मुकाबले के लिए आज टीम में भारत ने प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया, जबकि साउथ अफ्रीका ने पैट्रिक क्रूगर की जगह रीजा हेंड्रिक्स को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया था।
स्कोर बोर्ड-
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और आवेश खान।
साउथ अफ्रीका : ऐडन मार्करम (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, रायन रिकेलटन (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, मार्को जानसन, एंडिले सिमेलेन, जेराल्ड कूट्जी, केशव महाराज और काबायोम्जी पीटर।
सीरीज का बाकी शेड्यूल
- 13 नवंबर, बुधवार: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका तीसरा T20 (सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन) – रात 8:30 बजे
- 15 नवंबर, शुक्रवार: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका चौथा T20 (द वांडरर्स स्टेडियम, जोहान्सबर्ग) – रात 8:30 बजे