Advertisment

Ind Vs SA 2nd ODI: किशन और अय्यर की पारियों की बदौलत भारत ने 7 विकेट से दक्षिण अफ्रीका को हराया, सीरीज में की बराबरी

author-image
Bansal News
Ind Vs SA 2nd ODI: किशन और अय्यर की पारियों की बदौलत भारत ने 7 विकेट से दक्षिण अफ्रीका को हराया, सीरीज में की बराबरी

Ind Vs SA 2nd ODI: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार रांची में खेला गया, जहां टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में बराबरी कर ली है। फिलहाल सीरीज में 1-1 की बराबरी पर दोनों टीमें है। ऐसे में जो टीम तीसरा और फाइनल मुकाबला जीतेगी, सीरीज उसके नाम हो जाएगी। फाइनल मुकाबला 11 अक्टूबर को खेला जाएगा।

Advertisment

श्रेयस अय्यर ने ठोका शतक

बता दें कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम हेंड्रिक्स के 74, मार्कराम के 79 वहीं क्लासेन और मिलर की छोटी पारियों की बदौलत 50 ओवर में 278 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा करने में कामयाब हो गई। जिसके जवाब में लक्ष्य का पीछे करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत भी कुछ खास नहीं रही। 50 रन के अंदर भारत की सलामी ओपनिंग जोड़ी पवेलियन लौट चुकी थी। लेकिन फिर बल्लेबाजी करने उतरे इशान किशन और श्रेयस अय्यर ने मोर्चा संभाला और टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया।

publive-image

इस दौरान किशन ने 4चौकों और 7 छक्को की मदद से 93 रन बनाए तो वहीं अय्यर ने नाबाद 113 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। किशन के आउट होंने के बाद आए संजू सैमसन ने श्रेयस का साथ देते हुए 30 रन बनाए। इस प्रकार टीम इंडिया ने 45.5 ओवरों में 282 रन बना मैच  7 विकेट से अपने नाम कर लिया। मैच में शानदार प्रदर्शन की वजह से श्रेयस अय्यर को मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया है।

भारतीय गेंदबाजों ने कम स्कोर पर रोका

पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम को बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोकने में भारतीय गेंदबाज सफल हुए। जहां सिराज ने सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किए तो वहीं बाकी के गेंदबाजों ने एक- एक विकेट हासिल किए। हालांकि इस मैच में बिहार के लाल मुकेश कुमार को खेलने का मौका नहीं मिला। ऐसे में वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने के लिए उन्हें अभी और इंतजार करना पड़ेगा।

Advertisment

11 को खेला जाएगा आखिरी मुकाबला

बता दें कि सीरीज का फाइनल और आखिरी मुकाबला मंगलवार 11 अक्टूबर को दिल्ली में खेला जाएगा। फाइनल मुकाबला जीतने वाली टीम का सीरीज पर कब्जा होगा।

मुकाबले में दोनों टीमों का प्लेइंग 11

भारत: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अवेश खान

साउथ अफ्रीका: जेनमैन मालन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीज़ा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, केशव महाराज (सी), ब्योर्न फोर्टुइन, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे

Advertisment
india vs south africa live ind vs sa odi IND vs SA 2nd ODI 2022 ind vs sa 1st odi 2022 ind vs sa 2nd odi live ind vs sa 2nd odi live updates ind vs sa 3rd odi ind vs sa 3rd odi 2022 india a vs south africa a today match india vs south africa 1st odi india vs south africa 1st odi 2022 india vs south africa 2nd odi date india vs south africa 2nd odi dream11 prediction india vs south africa 2nd odi live updates india vs south africa 2nd odi pitch report india vs south africa highlights 2022 2nd odi india vs south africa odi 2022 india vs south africa odi list
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें