/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/ugui-rhguiuhuh.jpg)
IND vs SA 2nd ODI: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचें की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज 9 अक्टूबर, दोपहर 1.30 बजे से रांची में खेला जाएगा। इस मुकाबले में टीम इंडिया को हर हाल में जीत जरूरी है। क्योकि पहले वनडे में भारतीय टीम को 9 रन से हार झेलनी पड़ी थी। ऐसे में अगर भारतीय टीम दूसरा वनडे भी हार जाती है तो सीरीज पर दक्षिण अफ्रीका का कब्जा हो जाएगा। ऐसे में भारतीय चाहेगी कि जीत के साथ सीरीज जीतने की उम्मीदों को बनाए रखा जाए।
बल्लेबाजों से रहेगी आस
बता दें कि पहले वनडे में भारतीय बल्लेबाजों, जिनमें खासकर सलामी बल्लेबाज खास कमाल नहीं दिखा सके थे। पारी को संजू सैमसन और श्रेयस अय्यर ने संभाला लेकिन अंत में भारत को हार झेलनी पड़ी थी।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/10/guih-839x559.jpg)
वहीं आज टीम में शामिल नए प्लेयर खासकर ईशान किशन (Ishan Kishan) और ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के पास खुद को बेहतर साबित करने का मौका होगा।
मुकेश कुमार को मिल सकता है मौका
बिहार के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार, जिन्हें ईरानी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम में जगह मिला थी। उन्हें आज के मुकाबले से डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/10/mk-373x559.jpg)
साथ ही दक्षिण अफ्रीका के जीत से हौसले बुलंद है। वह बिना किसी बदलाव के साथ मैदान पर उतरना चाहेगी। अफ्रीकी टीम ने लखनऊ वनडे मैच में शानदार खेल दिखाया था।
संभावित प्लेइंग 11
भारत: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, संजू सैमसन, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, रवि बिश्नोई और मोहम्मद सिराज।
दक्षिण अफ्रीका: यानेमन मालन, क्विंटन डी कॉक, टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी और तबरेज शम्सी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें