/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/RIIJIGIHGIRGHGJGHUG.jpg)
IND VS SA 1st ODI: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका ने 9 रन से अपने नाम कर लिया है। इसी के साथ सीरीज में अफ्रीकी टीम ने 1-0 की बढ़त बना ली है। बारिश के कारण मैच को 40-40 ओवर का कर दिया गया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 40 ओवर में 249 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 240 रन ही बना सकी।
मैच का लेखा-जोखा
लखनऊ में खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीकी टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। अफ्रीकी के लिए ओपनिंग करने आए मलान और डि कॉक ने अफ्रीका को सधी हुई शुरूआत दी। हालांकि मलान 22 रन ही बना सके। वहीं डि कॉक ने 48 रन बनाए। जबकि बाद में बल्लेबाजी करने आए मिलर(75) और हेनरी क्लासेन(74) ने एक बड़ी साझेदारी की और टीम को 249 के स्कोर तक ले गए। क्लासेन को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिला।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत बेहद खराब रही। आधी भारतीय टीम 118 रन तक पवेलियन लौट चुकी थी। लेकिन बाद में श्रेयस अय्यर ने फिफ्टी लगा पारी को संभाला। हालांकि वो 50 के स्कोर कर आउट हो गए। उसके बाद बल्लेबाजी करने आए संजू सैमसन और शार्दुल ठाकुर ने टीम को एक बार फिर संभाला और टीम को जीत के करीब ले गए। लेकिन लगातार गिरते विकेट ने भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ती रही। जहां शार्दुल ने 33 रन बनाए वहीं सैमसन(86) नाबाद रहने के बावजूद टीम को जीत नहीं दिला सके। भारतीय टीम 240 रन ही बना सकी और इस तरह दक्षिण अफ्रीका ने मुकाबला 9 रन से जीत लिया। 9 अक्टूबर को रांची में दूसरा वनडे खेला जाएगा।
दोनों टीमों का प्लेइंग 11
भारत: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, अवेश खान
दक्षिण अफ्रीका: जेनमैन मालन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (सी), एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, तबरेज़ शम्सी
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें