Advertisment

IND vs PAK: मोस्ट अवेटेड मैच में क्या होगी टीम और रणनीति, क्या बारिश डालेगी मैच में अड़चन, जानें पूरी खबर

IND vs PAK: रोहित शर्मा का संतुलन, विराट कोहली का जज्बा और जसप्रीत बुमराह की कलात्मकता भारत को शनिवार को होने...

author-image
Bansal News
IND vs PAK: मोस्ट अवेटेड मैच में क्या होगी टीम और रणनीति, क्या बारिश डालेगी मैच में अड़चन, जानें पूरी खबर

IND vs PAK: रोहित शर्मा का संतुलन, विराट कोहली का जज्बा और जसप्रीत बुमराह की कलात्मकता भारत को शनिवार को होने वाले विश्व कप मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ जीत का प्रबल दावेदार बनाते हैं।

Advertisment

शुभमन गिल पर रहेंगी नजर

भारत के पास बल्लेबाजी क्रम में कई स्टार मौजूद हैं और ऐसे में पाकिस्तान के नजरिए से बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी का पहला स्पैल काफी महत्वपूर्ण होगा।

डेंगू के बाद शुभमन गिल अच्छी तरह से ठीक हो रहे हैं और अगर वह शाहीन के साथ वही करने के लिए तैयार हैं जो उन्होंने कोलंबो में एशिया कप में पावरप्ले में आधा दर्जन चौकों के साथ किया था तो पाकिस्तानी टीम का हौसला तोड़ने का आधा काम हो जाएगा।

पाक के पास स्पिनरों की कमी

पुल शॉट का माहिर यह खिलाड़ी अपने वर्चस्व को फिर से स्थापित करना चाहेगा जिससे कि कोहली, श्रेयस अय्यर और लोकेश राहुल जैसे खिलाड़ियों के लिए मजबूत मंच तैयार हो। स्तरीय स्पिनरों की कमी के कारण भी पाकिस्तान की राह मुश्किल होगी।

Advertisment

पाकिस्तान के उप कप्तान शादाब खान ने दो मैच में 16 ओवरों में 100 रन दिए हैं और वह नई गेंद के गेंदबाज हसन अली के साथ भारतीयों के लिए आसान लक्ष्य हो सकते हैं। दूसरे स्पिनर को भी नहीं भूलना चाहिए जो अब तक पाकिस्तान की कमजोर कड़ी रहा है।

बाबर को करना होगा अच्छा प्रदर्शन

खराब मौसम का पूर्वानुमान है लेकिन कोई नहीं चाहता कि क्रिकेट के मुकाबले में बाधा पड़े। मोहम्मद रिजवान ने श्रीलंका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया और अब्दुल्ला शफीक ने अपना स्तर दिखाया। सऊद शकील किसी भी दिन मैच का रुख बदल सकते हैं लेकिन पाकिस्तान की बल्लेबाजी उसके कप्तान बाबर आजम पर निर्भर है।

कुलदीप यादव के साथ बाबर की भिड़ंत रोमांचक होगी। बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर की लेग ब्रेक ने 2019 में मैनचेस्टर में बाबर को परेशानी में डाल दिया था। कुलदीप बीच में खराब फॉर्म से जूझ रहे थे लेकिन अब फिर लय में लौट चुके हैं और बाबर तथा उनकी टीम को परेशान कर सकते हैं।

Advertisment

अश्विन या शार्दूल?

कोलंबो में एशिया कप मैच इसका उदाहरण है लेकिन कुलदीप तक पहुंचने के लिए पाकिस्तान को जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के शुरुआती स्पैल से निपटना होगा। रिजवान और शफीक को पता होगा कि बुमराह और सिराज के खिलाफ रन बनाना मथीसा पथिराना को पीटने से कहीं अधिक चुनौतीपूर्ण हो सकता है।

भारत अब जिस एकमात्र सवाल का जवाब चाहता है वह यह है कि रविचंद्रन अश्विन को खिलाया जाए या शार्दुल ठाकुर को क्योंकि दोनों ही आठवें नंबर पर खेलने के दावेदार हैं।

यदि पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल है तो शार्दुल बेहतर विकल्प हैं लेकिन अगर गेंद थोड़ी भी रुककर आती है तो लंबी सीमा रेखाओं के साथ अश्विन अधिक व्यावहारिक विकल्प होंगे।

Advertisment

टीमें इस प्रकार हैं

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव।

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमां, इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस राउफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी और मोहम्मद वसीम। समय: मैच दोपहर दो बजे से खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें: 

 Sam Bahadur Teaser Out Now: सामने आया ‘सैम बहादुर’ का देशभक्ति भरा टीजर, इस मार्शल की कहानी आएगी नजर

MP Elections 2023: नवरात्रि के पहले दिन आएगी कांग्रेस की पहली लिस्ट, 60 सीटों पर नाम तय

Current Affairs Quiz in Hindi: 13 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

GST on Gangajal: गंगाजल टैक्स पर गरमाई सियासत, पूर्व CM रमन सिंह ने ट्विट कर कांग्रेस को घेरा

Navratri 2023: शारदीय नवरात्रि में अधूरी न रह जाए मां दुर्गा की पूजा,अभी से नोट कर लें पूजा सामग्री की पूरी लिस्ट

world cup 2023, icc world cup 2023, ind vs pak, india vs pakistan, rohit sharma, virat kohli, shubman gill, babar azam, indian cricket team 

indian cricket team virat kohli Rohit Sharma Hasan Ali jasprit bumrah Ravichandran Ashwin Hardik Pandya india vs pakistan Mohammed Shami Mohammed siraj IND vs PAK Ravindra Jadeja Kuldeep Yadav shardul thakur world cup 2023 Shreyas Iyer Shubman Gill Ishan kishan Shaheen Afridi Haris Rauf babar azam fakhar zaman icc world cup 2023 Abdullah Shafique Iftikhar Ahmed Imam ul Haq Mohammad Nawaz Mohammad Rizwan (wk) Saud Shakeel Usama Mir shadab khan KL Rahul (wk) Mohammad Wasim. Rohit Sharma (c) Salman Ali Agha Suryakumar Yadav Pakistan: Babar Azam (c)
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें