Advertisment

Ind vs Pak : एक सप्ताह में दूसरी बार होगी टीम इंडिया की पाकिस्तान से भिड़त, जानें पॉसिबल प्लेइंग- 11

Ind vs Pak : एक सप्ताह में दूसरी बार होगी टीम इंडिया की पाकिस्तान से भिड़त, जानें पॉसिबल प्लेइंग- 11 Ind vs Pak: Team India will clash with Pakistan for the second time in a week, know possible playing- 11 sm

author-image
Bansal News
Ind vs Pak : एक सप्ताह में दूसरी बार होगी टीम इंडिया की पाकिस्तान से भिड़त, जानें पॉसिबल प्लेइंग- 11

Asia Cup 2022 : एशिया कप 2022(Asia Cup 2022) में एक बार फिर से भारत- पाकिस्तान (IND- PAK) के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला आज रविवार को खेला जाएगा। लीग स्टेज के सारे मुकाबले खेले जा चुके है और अब बारी है सुपर-4( Super-4) में पहुंची टीमों के बीच मुकाबले की। भारतीय टीम पाकिस्तान और हाँन्ग- काँन्ग को हराकर सुपर-4 में पहुंची जबकि पाकिस्तान ने बीते शुक्रवार हॉन्गकॉन्ग को हरा सुपर-4 में जगह बनाई।

Advertisment

मुकाबला शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मौसम की बात करें तो दुबई में इस वक्त बहुत गर्मी है। मैच के दौरान भी तापमान 33 डिग्री के आसपास बने रहने की संभावना है। इस पिच पर शाम को होने वाले मुकाबलों में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा मिलता है। ऐसे में टाँस भी अहम होने वाला है।

पाकिस्तान को पहले मैच में झेलनी पड़ी थी हार

भारतीय टीम ने पिछले रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया था। 2021 के टी- 20 वर्ल्ड कप के बाद दोनों टीमों के बीच यह पहला मुकाबला था। हार्दिक पांड्या के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन, भुवनेश्वर कुमार की घातक गेंदबाजी, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा की शानदार बल्लेबाजी के बदौलत भारतीय टीम ने पाकिस्तान को पटखनी दी थी।

ये खिलाड़ी रह सकते है प्लेइंग-11 का हिस्सा

हाल ही में घुटने के चोट के कारण हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा एशिया कप से बाहर हो गए है। जबकि तेज गेंदबाज आवेश खान भी दो दिन से वायरल फिवर से पीड़ित है ऐसे में आवेश के खेलने पर संशय है।

Advertisment

आज के मैच के लिए संभावित प्लेइंग-11(Playing-11)

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, आर अश्विन।

जानें सुपर-4 में भारत का शेड्यूल

सुपर- 4 में भारतीय टीम आज 4 सितंबर को अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के संग खेलेगी। भारतीय टीम श्रीलंका से छह सितंबर( 6 September) को भिड़ेगी जबकि आठ सितंबर( 8 September) को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी।

asia cup 2022 India VS Pakistan Asia Cup 2022 asia cup asia cup 2022 highlights asia cup 2022 india vs pakistan asia cup 2022 live Asia Cup 2022 Points Table asia cup 2022 schedule asia cup 2022 super 4 asia cup live asia cup points table 2022 ind v pak asia cup 2022 ind vs pak asia cup 2022 highlights india vs pak asia cup 2022 india vs pakistan asia cup 2022 highlights pakistan vs india asia cup 2022 pakistan vs india highlights asia cup 2022
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें