/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/भारत-पाकिस्तान-महा-मुकाबला.jpg)
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का राउंड 4 मैच रविवार को कोलंबो में खेला जा रहा है। क्रिकेट के इस महामुकाबले पर सिर्फ भारत और पाकिस्तान ही नहीं बल्कि दुनिया भर के फैंस की नजरें टिकी हुई हैं. इस मुकाबले में पाकिस्थान टॉस जीतकर पहले गेदबाजी करने का फैसला किया है.
2 सितंबर को हुए मैच के बाद यह देखना और भी दिलचस्प हो गया है कि भारतीय बल्लेबाज पाकिस्तान के तेज आक्रमण का सामना करने में कितने सक्षम हैं.
भले ही वह मैच पूरा नहीं हो सका, लेकिन उस मैच से यह तय हो गया कि पाकिस्तान का तेज गेंदबाजी आक्रमण बहुत मजबूत है और उसका सामना करना इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों के लिए भी आसान नहीं है।
खास तैयारी के साथ मैदान पर उतरेंगे भारतीय बल्लेबाज
पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने भारत के टॉप ऑर्डर की पोल खोल दी थी. भारत ने सिर्फ 66 रन पर चार विकेट खो दिए थे. लेकिन अब भारतीय बल्लेबाजों ने पाकिस्तान से मुकाबला करने के लिए खास तैयारी की है. नेट प्रैक्टिस के दौरान भारतीय बल्लेबाजों ने शाहीन अफरीदी का सामना करने के लिए अपना रुख बदल लिया.
इससे साफ हो गया है कि भारतीय बल्लेबाज खास तैयारी के साथ मैदान पर उतरेंगे. नसीम शाह और हारिस रऊफ भी भारतीय बल्लेबाजों के लिए परेशानी का सबब साबित होने वाले हैं.
पाकिस्तान ने प्लेइंग 11 में किया बदलाव
पिछले मैच के मुकाबले भारत और पाकिस्तान दोनों की प्लेइंग 11 में बदलाव होना तय है. पाकिस्तान पहले ही प्लेइंग 11 घोषित कर चुका है. पाकिस्तान ने नवाज की जगह फहीम अशरफ को मौका देने का फैसला किया है. वहीं भारत के सामने भी दो बड़े सवाल बने हुए हैं
ईशान किशन ने 82 रन बनाकर भारत को 266 रन के स्कोर तक पहुंचाया. लेकिन अब केएल राहुल की वापसी के बाद प्लेइंग 11 में उनकी जगह सवालों के घेरे में है. इसके अलावा भारत को शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद शमी में से एक गेंदबाज चुनना होगा. इस बात की ज्यादा संभावना है कि भारत को मोहम्मद शमी पर भरोसा जताना चाहिए.
भारत की प्लेइंग इलेवन:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन:
फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ
ये भी पढ़ें :-
Aditya L1 Mission: सूर्ययान को लेकर बड़ा अपडेट आया सामने, जानें कितना करीब पहुंचा आदित्य-एल1
G20 Summit 2023 Updates: G20 Summit का आज दूसरा दिन, जानें आज क्या होगा खास?
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें