Advertisment

IND vs PAK match weather: बारिश के कारण धूल सकता है भारत-पाकिस्तान मैच, जानें कैसा रहने वाला मौसम

author-image
Bansal News
IND vs PAK match weather: बारिश के कारण धूल सकता है भारत-पाकिस्तान मैच, जानें कैसा रहने वाला मौसम

MELBOUNE: टी-20 विश्व कप 2022 में भारतीय टीम अपने सफर की शुरूआत 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ मुकाबले से करेगी। लेकिन इससे पहले मैच पर बारिश का साया नजर आ रहा है। दरअसल, मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के एतिहासिक ग्राउंड मेलबॉर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना है। जहां मौसम विभाग के अनुसार मैच बारिश के कारण धूल सकता है। इस खबर से भारत और पाकिस्तान के फैंस को बड़ा झटका लग सकता है।

Advertisment

कैसा रहेगा मौसम

ऑस्ट्रेलिया के मेलबॉर्न में मौसम की बात करें तो अगले तीन दिनों तक वहां 60 से 90 प्रतिशत तक बारिश का अनुमान है। वहीं ब्यूरो ऑफ मिटियरोलॉजी की माने तो खासकर भारत-पाकिस्तान मैच के दिन यानि 23 अक्टूबर को बारिश होने की 90 प्रतिशत संभावना है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि बारिश के कारण भारत-पाकिस्तान रद्द हो सकता है।

publive-image

मैच रद्द होंने की स्थिति में दोनों टीमें को बराबर अंक दे दिए जाएंगे। जिसके बाद ये क्लियर हो जाएगा कि दोनों टीमें सेमीफाइनल और फाइनल को छोड़कर एक- दूसरे से नहीं भीड़ पाएगी। हालांकि सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले के लिए रिजर्व दिन रखे गए है। बता दें कि इससे पहले भारत और न्यूजीलैंड के बीच 19 अक्टूबर को खेले जानें वाला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था। वहीं पाकिस्तानी टीम भी अफगानिस्तान के खिलाफ बारिश के कारण अभ्यास मैच नहीं खेल पाई थी।

IND vs PAK ICC T20 World Cup ind vs pak t20 world cup india vs pakistan t20 t20 world cup 2022 icc t20 world cup 2022 "Ind vs pak t20 icc t20 world cup 2022 melbourne ground all match ind vs pak match weather update ind vs pak t20 world cup 2022 ind vs pak venue india vs pakistan mcg India vs pakistan t20 world cup 2022 India vs pakistan weather forecast mcg melbourne cricket ground melbourne weather
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें