MELBOUNE: टी-20 विश्व कप 2022 में भारतीय टीम अपने सफर की शुरूआत 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ मुकाबले से करेगी। लेकिन इससे पहले मैच पर बारिश का साया नजर आ रहा है। दरअसल, मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के एतिहासिक ग्राउंड मेलबॉर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना है। जहां मौसम विभाग के अनुसार मैच बारिश के कारण धूल सकता है। इस खबर से भारत और पाकिस्तान के फैंस को बड़ा झटका लग सकता है।
कैसा रहेगा मौसम
ऑस्ट्रेलिया के मेलबॉर्न में मौसम की बात करें तो अगले तीन दिनों तक वहां 60 से 90 प्रतिशत तक बारिश का अनुमान है। वहीं ब्यूरो ऑफ मिटियरोलॉजी की माने तो खासकर भारत-पाकिस्तान मैच के दिन यानि 23 अक्टूबर को बारिश होने की 90 प्रतिशत संभावना है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि बारिश के कारण भारत-पाकिस्तान रद्द हो सकता है।
मैच रद्द होंने की स्थिति में दोनों टीमें को बराबर अंक दे दिए जाएंगे। जिसके बाद ये क्लियर हो जाएगा कि दोनों टीमें सेमीफाइनल और फाइनल को छोड़कर एक- दूसरे से नहीं भीड़ पाएगी। हालांकि सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले के लिए रिजर्व दिन रखे गए है। बता दें कि इससे पहले भारत और न्यूजीलैंड के बीच 19 अक्टूबर को खेले जानें वाला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था। वहीं पाकिस्तानी टीम भी अफगानिस्तान के खिलाफ बारिश के कारण अभ्यास मैच नहीं खेल पाई थी।