/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/IND-vs-PAK-Live-Score-Super-four-Asia-Cup-2025-hindi-news-zxc-.webp)
IND vs PAK T20 Asia Cup Super 4: भारत और पाकिस्तान के बीच आज दुबई में एशिया कप के सुपर चार चरण का मुकाबला खेला जा रहा है। भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी टीम को ग्रुप चरण में एकतरफा अंदाज में हराया था और सूर्यकुमार की अगुआई वाली टीम एक बार फिर पाकिस्तान को धूल चटाना चाहेगी। भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है।
12:01 PM
भारत ने छह विकेट से जीता मैच
भारत ने एशिया कप के सुपर चार चरण के मैच में पाकिस्तान को छह विकेट से हराकर विजयी अभियान जारी रखा है। भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पाकिस्तान ने साहिबजादा फरहान के अर्धशतक की मदद से 20 ओवर में पांच विकेट पर 171 रन बनाए। जवाब में अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने भारत को दमदार शुरुआत दिलाई और दोनों के बीच पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई। भारत ने 18.5 ओवर में चार विकेट पर 174 रन बनाकर मैच अपने नाम किया।
भारत के लिए अभिषेक ने शानदार बल्लेबाजी की और 39 गेंदों पर छह चौकों और पांच छक्कों की मदद से 74 रन बनाए। उन्होंने गिल के साथ पहले विकेट के लिए 105 रनों की साझेदारी की। मौजूदा टूर्नामेंट में किसी भी टीम के लिए किसी भी विकेट के लिए पहली 100+ साझेदारी है।
11:42 PM
भारत का स्कोर 150 के करीब
पाकिस्तान के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत का स्कोर 150 के करीब पहुंच गया है। क्रीज पर संजू सैमसन के साथ तिलक वर्मा मौजूद हैं। भारत ने 16 ओवर की समाप्ति के बाद तीन विकेट पर 145 रन बनाए हैं।
11:25 PM
अभिषेक की पारी समाप्त

अबरार अहमद ने अभिषेक शर्मा की पारी का अंत कर भारत को तीसरा झटका दिया।
11:15 PM
सूर्यकुमार खाता खोले बिना आउट
पाकिस्तान को दूसरी सफलता मिली है और भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव खाता खोले बिना आउट हो गए हैं। अभिषेक और गिल ने लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई थी, लेकिन पाकिस्तान ने गिल के बाद सूर्यकुमार का विकेट लेकर वापसी की कोशिश की है।
11:11 PM
भारत को पहला झटका, सुभमन गिल 47 रन बनाकर आउट
भारतीय टीम के उपकप्तान शुभमन गिल के रूप में पहला झटका लगा है। फहीम अशरफ ने गिल को बोल्ड किया जो अर्धशतक लगाने से चूक गए। गिल ने 28 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 47 रन बनाकर आउट हुए। गिल और अभिषेक के बीच पहले विकेट के लिए 105 रनों की साझेदारी हुई।
11:00 PM
भारत ने ओपनिंग जाड़ी ने सिर्फ 53 बॉल पर 100 रन बना लिए हैं। शुभमन गिल 44 रन पर और अभिषेक शर्मा 56 रन क्रीज पर टिके हुए हैं।
10:55 PM
पावरप्ले में भारत ने 69 रन बनाए
पावरप्ले समाप्त हो चुका है। शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ने टीम को आतिशी शुरुआत दिलाई। भारत ने शुरुआती छह ओर में बिना कोई विकेट गंवाए 69 रन बना लिए हैं।
10:51 PM
भारत ने पूरे किए 50 रन
भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार शुरुआत की है। भारत ने पावरप्ले खत्म होने से पहले ही 50 रनों का आंकड़ा छू लिया है। भारत ने पांच ओवर की समाप्ति के बाद बिना किसी नुकसान के 55 रन बनाए हैं।

10:01 PM
पाकिस्तान की पारी समाप्त
पाकिस्तान ने भारत के सामने एशिया कप के मुकाबले में 172 रनों का लक्ष्य रखा है।
9:24 PM
फरहान अर्धशतक लगाकर आउट
शिवम दुबे ने साहिबजादा फरहान को आउट कर भारत को चौथी सफलता दिलाई। फरहान को मैच में दो बार जीवनदान मिला था, लेकिन इस बार सूर्यकुमार यादव ने कैच पकड़ने में कोई गलती नहीं की और उनकी पारी का अंत किया। फरहान 45 गेंदों पर पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से 58 रन बनाकर आउट हुए।
9:17 PM
पाकिस्तान को तीसरा झटका
कुलदीप यादव ने हुसैन तलत को आउट कर पाकिस्तान को तीसरा झटका दिया है।
9:01 PM

अयूब पवेलियन लौटे
भारत को सैम अयूब के रूप में दूसरी सफलता मिली है। शिवम दुबे ने अयूब को आउट कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई। अयूब 17 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से 21 रन बनाकर आउट हुए। इसी के साथ अयूब और फरहान के बीच दूसरे विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी का अंत हुआ।

8:39 PM
फरहान को फिर मिला जीवनदान
साहिबजादा फरहान को भारत के खिलाफ दूसरी बार जीवनदान मिला। फरहान जब खाता भी नहीं खोल सके थे उस वक्त अभिषेक शर्मा ने उनका कैच छोड़ा और अब 16 रन के स्कोर पर कुलदीप यादव ने उनका आसान सा कैच छोड़ दिया।
8:16 PM
भारत के मिली पहली सफलता फखर 15 रन बना के हार्दिक का शिकार हुए
हार्दिक पांड्या ने तीसरे ओवर में भारत को पहली सफलता दिलाई है। पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमां विकेट के पीछे संजू सैमसन को कैच देकर आउट हो गए हैं। फखर और साहिबजादा फरहान ने पाकिस्तान को तेज शुरुआत देने की कोशिश की, लेकिन हार्दिक ने फखर को आउट कर भारत को सफलता दिलाई।
8:12 PM
अभिषेक ने छोड़ा कैच
अभिषेक शर्मा ने साहिबजादा फरहान का कैच छोड़ दिया जिससे उन्हें जीवनदान मिला। भारत को एक बार फिर पहले ही ओवर में सफलता मिल सकती थी, लेकिन अभिषेक कैच लपक नहीं सके। फरहान खाता भी नहीं खोल सके थे, लेकिन भाग्यशाली रहे।
7:40 PM
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत : अभिषेक शर्मा, शुबमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।
पाकिस्तान : सैम अयूब, साहिबजादा फरहान, फखर जमां, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद।
7:31 PM
भारत ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी का फैसला
सुपर-4 के अपने पहले मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भारत की प्लेइंग 11 में दो बदलाव किए हैं। जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी हुई है।
6:48 PM
दोनों टीमें स्टेडियम पहुंचीं
https://twitter.com/ANI/status/1969749193125196071
भारत और पाकिस्तान की टीमें एशिया कप में सुपर चार चरण के मुकाबले के लिए दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पहुंच गई हैं। दोनों टीमों के बीच मैच भारतीयसमयानुसार रात आठ बजे से होगा, जबकि टॉस इससे आधे घंटे पहले यानी शाम 7.30 बजे होगा।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें