IND vs NZ: World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम आज अपने पांचवें मुकाबले में न्यूजीलैंड से सामने होगी। यह मुकाबला भारत के सबसे खूबसूरत मैदान धर्मशाला में खेला जाएगा। खास बात ये है कि भारत और न्यूजीलैंड दोनों ही टीमों ने अब तक खेले अपने चारों मैच जीते हैं।
बेहद अहम मुकाबला
बता दें, रन रेट के कारण न्यूजीलैंड पॉइंट्स टेबल में पहले और टीम इंडिया दूसरे स्थान पर है। पिछले वर्ल्ड कप में भी भारतीय टीम को न्यूजीलैंड से सेमीफाइनल में हार मिली थी। ऐसे में भारत के लिए ये मुकाबला बेहद अहम रहने वाला है।
आइए हम आपको बताते हैं कि धर्मशाला की पिच कैसी होगी और इन दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है।
धर्मशाला की पिच रिपोर्ट
धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पर तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है। हालांकि बल्लेबाजों के लिए भी पिच अच्छी है। इस मैदान में चौके-छक्कों की बरसात भी देखने को मिलती है।
— इस मैदान में स्पिन गेंदबाजों के लिए कुछ खास मदद नहीं मिलने की उम्होमीद है, लेकिन तेज गेंदबाज अपनी स्किल्स का फायदा उठा सकते हैं।
— इसके अलावा इस मैदान पर ओस आने की संभावना भी रहती है, इसलिए बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को ज्यादा फायदा होता है। इन कारणों को देखकर लगता है कि इस पिच पर कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करेंगे।
भारत की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11
डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, टॉम लेथम (कप्तान और विकेटकीपर), डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, और ट्रेंट बोल्ट।
ये भी पढ़ें:
Weather Update Today: इन 3 राज्यों में भारी बारिश की आसार, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल
MP Elections: 24, 28 और 29 अक्टूबर को नहीं मिलेंगे नामांकन फॉर्म, जानें पूरी खबर
PM Modi Gwalior Visit: PM मोदी पहुंचे ग्वालियर, सिंधिया स्कूल में घुडसवार छात्र ने की अगवानी
IND vs NZ, World Cup 2023, India vs New Zealand, WC 2023, भारत बनाम न्यूजीलैंड, विश्व कप 2023, भारत बनाम न्यूजीलैंड, विश्व कप 2023