Advertisment

IND vs NZ Test: भारत की दूसरी पारी 462 रन पर सिमटी, न्यूजीलैंड को 107 रनों का लक्ष्य, पंत 99 रन पर आउट

IND vs NZ Test: भारत की दूसरी पारी 462 रन पर सिमटी, न्यूजीलैंड को 107 रनों का लक्ष्य, पंत शतक से चूके। सरफराज 150 पर हुए थे आउट

author-image
Rohit Sahu
IND vs NZ Test: भारत की दूसरी पारी 462 रन पर सिमटी, न्यूजीलैंड को 107 रनों का लक्ष्य, पंत 99 रन पर आउट

IND vs NZ Test: बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने मात्र 46 रन बनाए थे, जिसके जवाब में कीवी खिलाड़ियों ने तीसरे दिन ऑलआउट होने तक 402 रन ठोक दिए थे। तीसरे दिन भारत ने अच्छी शुरूआत कि लेकिन शाम होते होते टीम बिखर गई। भारत की दूसरी पारी 462 रन पर सिमट गई जिसके चलते न्यूजीलैंड को 107 रन का टारगेट मिला।

Advertisment

https://twitter.com/BCCI/status/1847576096201482304

युवा खिलाड़ी Sarfaraz Khan ने जड़ा शतक

IND vs NZ Test में भारतीय खिलाड़ियों ने पहली पारी में खराब प्रदर्शन के बाद अब दूसरी पारी में वापसी कर ली है। मैच में चौथे दिन लंच तक युवा खिलाड़ी Sarfaraz Khan ने अबतक 195 गेंदों में 150 रन की शानदार पारी खेली। Sarfaraz के अलावा 2021 में गाबा टेस्ट के हिरो रहे Rishabh Pant शतक से चूक गए और 99 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए। दोनों खिलाड़ियों के बीच 177 रनों की साझेदारी हुई। हालांकि सरफराज 150 रन और ऋषभ पंत 99 रन बनाकर आउट हो गए। पारी में कप्तान Rohit Sharma और Virat Kohli ने भी क्रमश: 63 गेंदों में 52 रन और 102 गेंदों में 70 रन बनाए।

https://twitter.com/BCCI/status/1847573946029297694

टॉस जीतकर Rohit Sharma ने लिया था गलत फैसला

आपको बता दें, इस द्वीपक्षीय टेस्ट सीरीज (IND vs NZ Test) का पहला दिन बारिश की भेंट चढ गया। इसके बाद दूसरे दिन टॉस जीतकर भारतीय कप्तान Rohit Sharma ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया जो गलत साबित हुआ। जवाब में भारतीय टीम 46 रनों पर ही ऑलआउट हो गई।

Rachin Ravindra के शतक से कीवी 400 पार

भारतीय टीम के 46 रनों का पीछा करते हुए पहली पारी में कीवीयों ने 402 रन बनाए। इसमें कीवी खिलाड़ी Rachin Ravindra ने 157 गेंदों में 134 रन बनाए। वहीं डेवोन कॉनवे ने 105 गेंदों में 91 रन और टीम साउदी ने 73 गेंदों में 65 रन बनाए थे।

Advertisment
india virat kohli new zealand Mohammed siraj sarfaraz naushad khan rishabh rajendra pant jasprit jasbirsingh bumrah kannaur lokesh rahul rohit gurunath sharma india vs new zealand 2024
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें