IND vs NZ Test: बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने मात्र 46 रन बनाए थे, जिसके जवाब में कीवी खिलाड़ियों ने तीसरे दिन ऑलआउट होने तक 402 रन ठोक दिए थे। तीसरे दिन भारत ने अच्छी शुरूआत कि लेकिन शाम होते होते टीम बिखर गई। भारत की दूसरी पारी 462 रन पर सिमट गई जिसके चलते न्यूजीलैंड को 107 रन का टारगेट मिला।
An unfortunate end to a blistering knock from Rishabh Pant.
The #TeamIndia batter departs for 99(105) 👏👏
Live – https://t.co/FS97Llv5uq#INDvNZ | @RishabhPant17 | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/GqGVNjTTeN
— BCCI (@BCCI) October 19, 2024
युवा खिलाड़ी Sarfaraz Khan ने जड़ा शतक
IND vs NZ Test में भारतीय खिलाड़ियों ने पहली पारी में खराब प्रदर्शन के बाद अब दूसरी पारी में वापसी कर ली है। मैच में चौथे दिन लंच तक युवा खिलाड़ी Sarfaraz Khan ने अबतक 195 गेंदों में 150 रन की शानदार पारी खेली। Sarfaraz के अलावा 2021 में गाबा टेस्ट के हिरो रहे Rishabh Pant शतक से चूक गए और 99 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए। दोनों खिलाड़ियों के बीच 177 रनों की साझेदारी हुई। हालांकि सरफराज 150 रन और ऋषभ पंत 99 रन बनाकर आउट हो गए। पारी में कप्तान Rohit Sharma और Virat Kohli ने भी क्रमश: 63 गेंदों में 52 रन और 102 गेंदों में 70 रन बनाए।
𝗢𝘂𝘁 𝗼𝗳 𝘁𝗵𝗲 𝗣𝗮𝗿𝗸! 😍
Rishabh Pant smacks a 1⃣0⃣7⃣m MAXIMUM! 💥
Live – https://t.co/FS97Llv5uq#TeamIndia | #INDvNZ | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/4UHngQLh47
— BCCI (@BCCI) October 19, 2024
टॉस जीतकर Rohit Sharma ने लिया था गलत फैसला
आपको बता दें, इस द्वीपक्षीय टेस्ट सीरीज (IND vs NZ Test) का पहला दिन बारिश की भेंट चढ गया। इसके बाद दूसरे दिन टॉस जीतकर भारतीय कप्तान Rohit Sharma ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया जो गलत साबित हुआ। जवाब में भारतीय टीम 46 रनों पर ही ऑलआउट हो गई।
Rachin Ravindra के शतक से कीवी 400 पार
भारतीय टीम के 46 रनों का पीछा करते हुए पहली पारी में कीवीयों ने 402 रन बनाए। इसमें कीवी खिलाड़ी Rachin Ravindra ने 157 गेंदों में 134 रन बनाए। वहीं डेवोन कॉनवे ने 105 गेंदों में 91 रन और टीम साउदी ने 73 गेंदों में 65 रन बनाए थे।