Advertisment

IND vs NZ: भारत के शेर पुणे में ढेर, 156 पर ऑलआउट भारत, न्यूजीलैंड को 103 रन की बढ़त

IND vs NZ: पुणे टेस्ट मैच में टीम इंडिया का खराब परफ़ॉर्मेंस, मैच के दूसरे दिन 156 पर सिमट कर रह गई टीम इंडिया।

author-image
Ashi sharma
IND vs NZ: भारत के शेर पुणे में ढेर, 156 पर ऑलआउट भारत, न्यूजीलैंड को 103 रन की बढ़त

IND vs NZ: पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) स्टेडियम में भारतीय टीम और न्यूजीलैंड टीम के बीच दूसरा मैच खेला जा रहा है। आज मैच का दूसरा द‍िन है। इंडियन टीम (IND vs NZ)की पहली इंनिंग 156 के स्कोर पर सिमट कर रह गई। इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीता और कप्तान टॉम लैथम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

Advertisment

8 विकेट से हारी इंडिया

publive-image

न्यूजीलैंड की टीम ने पहली इनिंग बैटिंग करते हुए 259 रन बनाए। भारत के वॉशिंगटन सुंदर ने सात विकेट लिए। जवाब में भारत ने मैच के पहले दिन (24 अक्टूबर) एक विकेट गंवाकर 16 रन बनाए।

इस मैदान पर न्यूजीलैंड टीम (IND vs NZ) अपना पहला टेस्ट मैच खेल रही है। इस सीरीज का पहला मैच 16 अक्टूबर से बेंगलुरु में खेला गया था, जिसमें इंडियन टीम 8 विकेट से हारी थी।

इन खिलाड़ियों को रखा बाहर

publive-image

इस मैच में भारतीय टीम से केएल राहुल, मोहम्मद सिराज, और कुलदीप यादव को बाहर रखा गया है। इन तीनों की जगह भारतीय टीम में शुभमन ग‍िल, आकाश दीप, और वाशिंगटन सुंदर की वापसी हुई है।

Advertisment

वहीं न्यूजीलैंड(IND vs NZ) टीम में म‍िचेल सेंटनर को मैट हेनरी की जगह लिया गया। बेंगलुरु टेस्ट में हेनरी ने 8 व‍िकेट हास‍िल क‍िए थे।

यह भी पढ़ें- अब टीवी देखना होगा महंगा: मोबाइल रिचार्ज के बाद अब केबल टीवी के बड़े दाम, ग्राहकों पर पड़ेगा बढ़ी कीमतों का भार

इंडिया की खराब शुरुआत

https://twitter.com/BCCI/status/1849395138180866271

इंडियन टीम (IND vs NZ) की पहली इनिंग में खराब शुरुआत हुई। तीसरे ओवर में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा आउट हो गए, जो साउदी टिम की गेंद पर बोल्ड हो गए। रोहित ने 9 गेंदों का सामना किया लेकिन वह अपना खाता भी नहीं खोल सके।

Advertisment

यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने दूसरे द‍िन टीम का खाता खोला। टीम इंडिया(IND vs NZ) ने 50 रन पर गिल का को खोया। गिल को म‍िचेल सेंटनर ने LBW आउट क‍िया। इसके बाद व‍िराट कोहली ने एंट्री की और विराट भी महज 1 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए।

एक-एक कर भारत ने गंवाए विकेट

publive-image

दूसरी ओर संभलकर खेल रहे यशस्वी जायसवाल(IND vs NZ) ग्लेन फ‍िल‍िप्स की गेंद पर डेर‍िल म‍िचेल को 30 रन पर कैच दे बैठे। जायसवाल के आउट होने के बाद ऋषभ पंत (18) भी ग्लेन फ‍िल‍िप्स की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। पंत जब आउट हुए तो भारतीय टीम का स्कोर 83/5 था।

इसके कुछ देर बाद ही सेंटनर की गेंद पर सरफराज खान (11) विलियम ओरोर्के (IND vs NZ)को कैच थमा बैठे। इसके बाद रव‍िचंद्रन अश्व‍िन (4) भी सेंटनर का चौथा श‍िकार बने। अश्व‍िन के आउट होने के समय टीम इंडिया का स्कोर 103/7 था।

Advertisment

यह भी पढ़ें- Atithi Shikshak Issue: 4 महीने बाद जैसे तैसे मिला अलॉटमेंट, जानें क्यों अतिथि शिक्षक ही इसे कैंसिल करने की कर रहे मांग?

india cricket indian cricket team virat kohli Rohit Sharma indvnz INDvsNZ worldcup sourav ganguly nzvind
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें