Advertisment

IND VS NZ T20: हार्दिक पांड्या ने एक टांग पर खड़े होकर जड़ा जबरदस्त छक्का, दर्शक हैरान, देखें वीडियो

author-image
Bansal News
IND VS NZ T20: हार्दिक पांड्या ने एक टांग पर खड़े होकर जड़ा जबरदस्त छक्का, दर्शक हैरान, देखें वीडियो

IND VS NZ T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला नेपियर में खेला गया। जहां बारिश के कारण केवल पहली इंनिंग ही पूरे ओवर खेला जा सका। दूसरी इनिंग में टीम इंडिया बारिश के कारण महज 9 ओवर ही खेल सकी। ऐसे में डकवर्थ लुईस नियम से मैच टाई पर समाप्त हुआ। इसी के साथ टीम इंडिया ने टी-20 सीरीज पर 1-0 से कब्जा कर लिया। इस मैच के दौरान कप्तान हार्दिक पांड्या के बल्ले से आक्रामक पारी देखने को मिली। अपनी पारी के दौरान पंड्या ने एक अजीब स्टाइल में छक्का मारा, जिसे देख लोग हैरान रह गए। पंड्या के शॉट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

Advertisment

बता दें कि जब टीम इंडिया 161 रनों का पीछा कर रही थी तब पारी के पांचवे ओवर में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने एक हैरान कर देने वाला छक्का जड़ा। टीम साउदी गेंदबाजी कर रहे थे। ओवर की तीसरी गेंद पर उन्होंने पंड्या को तेज बाउंसर डाला जिसके जवाब में पांड्या ने एक टांग पर खड़े होकर गेंद को पवेलियन में भेज दिया। पंड्या के छक्के का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। देखें वायरल वीडियो...

https://twitter.com/PrimeVideoIN/status/1594993815106256901?s=20&t=57vpdyKaacSgatNeoOde1w

बता दें कि टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने न्यूजीलैंड की टीम 19.4 ओवर में 160 रनों पर सिमट गई। जिसके जवाब में टीम इंडिया एक समय भारत 21/3 पर लड़खड़ा रहा था और वहां से सूर्यकुमार यादव और उनके कप्तान हार्दिक पांड्या ने 39 रन की साझेदारी की और दर्शकों को 4.4 ओवर में 50 रन के आंकड़े को पार करने में मदद की। वहीं बारिश रूकने तक टीम इंडिया ने 9 ओवरों में 75/4 रन बना लिए थे। अंत में गीला आउटफिल्ड होने के कारण डकवर्थ लुईस नियम से अंपायरों ने मैच टाई करने का फैसला लिया।

Advertisment
india भारत cricket news sports news Cricket News in Hindi Sports News In Hindi IND vs NZ Hardik Pandya Rishabh Pant टीम इंडिया ind vs nz 3rd t20 indian cricket indian team Ishan kishan Arshdeep Singh cricket records Cricket Rules न्यूजीलैंड cricket facts हार्दिक पांड्या Hardik Pandya monster six Hardik Pandya monster six viral video ind vs nz odi series ind vs nz previous match ind vs nz t20 3rd match ind vs nz tv channel mohammed seraj new zeland
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें