Advertisment

IND vs NZ: रांची में T20 क्रिकेट मैच को स्थगित करने के लिए दायर हुई याचिका, जानें क्या है वजह

IND vs NZ: रांची में T20 क्रिकेट मैच को स्थगित करने के लिए दायर हुई याचिका, जानें क्या है वजह IND vs NZ: Petition filed to postpone T20 cricket match in Ranchi, know what is the reason

author-image
Bansal News
IND vs NZ: रांची में T20 क्रिकेट मैच को स्थगित करने के लिए दायर हुई याचिका, जानें क्या है वजह

रांची। भारत-न्यूजीलैंड टी20 क्रिकेट श्रृंखला के शुक्रवार को यहां होने वाले दूसरे मैच को स्थगित करने या सिर्फ स्टेडियम की क्षमता के आधे दर्शकों के साथ ही मैच कराने की अनुमति देने की मांग के साथ झारखंड उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल की गयी है। झारखंड उच्च न्यायालय के अधिवक्ता धीरज कुमार ने झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के जेएससीए स्टेडियम में न्यूजीलैंड और भारत के बीच शुक्रवार को होने वाले श्रृंखला के दूसरे टी20 मैच में शत प्रतिशत सीट दर्शकों के लिए खोले जाने के खिलाफ झारखंड उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दाखिल की है।

Advertisment

अधिवक्ता ने शत प्रतिशत क्षमता के साथ क्रिकेट मैच के आयोजन की छूट दिये जाने का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को लेकर जब राज्य के मंदिर, सभी अदालतों सहित अन्य कार्यालय भी 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ काम कर रहे हैं तो किस नियम के तहत राज्य सरकार ने क्रिकेट स्टेडियम को 100 प्रतिशत क्षमता के साथ उपयोग करने की छूट दी है? याचिका में कल के मैच को स्थगित करने अथवा शत प्रतिशत क्षमता से स्टेडियम के उपयोग पर रोक लगाने की मांग की गयी है।अधविक्ता ने याचिका पर जल्द सुनवाई के लिए अदालत में विशेष आग्रह भी किया है जिससे जल्द से जल्द सुनवाई हो और इस मामले में राज्य सरकार के आदेश पर रोक लगाई जा सके।

महत्वपूर्ण यह है कि दो दिन पूर्व राज्य सरकार ने न्यूजीलैंड और भारत के बीच होने वाले क्रिकेट मैच के लिए स्टेडियम की 50 प्रतिशत सीट ही बुक करने की अनुमति दी थी लेकिन फिर इस निर्णय को वापस ले लिया और आयोजकों को मैच के लिए स्टेडियम की सभी सीटें बुक करने की छूट दे दी। भारत-न्यूजीलैंड क्रिकेट श्रृंखला के टी20 मैचों की श्रृंखला का दूसरा मैच शुक्रवार को यहां होना है जिसकी बड़े पैमाने पर यहां तैयारी की जा रही है।

India vs New Zealand IND vs NZ ind vs nz 1st t20 2021 ind vs nz 1st t20 playing 11 ind vs nz 2021 ind vs nz live ind vs nz t20 2021 ind vs nz t20 live ind vs nz t20 series 2021 india vs new zealand 1st t20 india vs new zealand 2021 india vs new zealand live nz vs ind ind vs nz 1st t20 ind vs nz dream11 ind vs nz dream11 prediction ind vs nz t20 ind vs nz t20 2021 live india vs new zealand t20 india vs new zealand t20 live nz vs ind dream11 india vs new zealand 1st t20 match india vs new zealand live match ind vs nz 1st t20 highlights ind vs nz 2021 live ind vs nz live match ind vs nz t20 highlights new vs ind t20 t 20 ind vs nz
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें