Advertisment

IND vs NZ: मुझे नहीं लगता कि हम इससे अलग कुछ कर सकते थे- अजिंक्य रहाणे

IND vs NZ: मुझे नहीं लगता कि हम इससे अलग कुछ कर सकते थे- अजिंक्य रहाणे IND vs NZ: I don't think we could have done anything differently: Ajinkya Rahane

author-image
Bansal News
IND vs NZ: मुझे नहीं लगता कि हम इससे अलग कुछ कर सकते थे- अजिंक्य रहाणे

कानपुर। भारत पहले क्रिकेट टेस्ट के पांचवें दिन सोमवार को यहां टूटती पिच पर न्यूजीलैंड को आउट करने में विफल रहा लेकिन कप्तान अजिंक्य रहाणे ने अपने खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया और इससे अलग कुछ नहीं किया जा सकता था। मुंबई में जन्में एजाज पटेल (23 गेंद में नाबाद दो रन) और कर्नाटक में जन्में रचिन रविंद्र (91 गेंद में नाबाद 18) ने नौवां विकेट गिरने के बाद 8.4 ओवर बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को लगातार खराब होती रोशनी के बीच यादगार ड्रॉ दिलाया।

Advertisment

रहाणे ने मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान कहा, ‘‘यह क्रिकेट का काफी अच्छा मुकाबला था, वे काफी अच्छा खेले। पहले सत्र के बाद हमने काफी अच्छी वापसी की।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम अंत में पांच-छह ओवर करने का प्रयास कर रहे थे। मुझे नहीं लगता कि हम इससे अलग कुछ कर सकते थे।’’ रहाणे से यह पूछा गया कि क्या चौथे दिन अंतिम सत्र में वह जल्दी पारी घोषित कर सकते थे तो उन्होंने इससे इनकार कर दिया।

सोमवार को मैच के अंतिम आधे घंटे में प्रत्येक ओवर के बाद अंपायरों ने रोशनी मापने के लिए लाइट मीटर का इस्तेमाल किया। रहाणे ने कहा कि हालात को देखते हुए सही फैसला किया गया।उन्होंने कहा, ‘‘अंपायरों से लगातार बात रोशनी को लेकर हो रही थी। उन्होंने फैसला किया और मुझे लगता है कि वे सही थे। मुझे लगता है कि इस विकेट पर स्पिनरों को लंबे स्पैल करने थे। यह गेंदबाजों को रोटेट करने से जुड़ा था।’’

पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे रहाणे ने पदार्पण करने वाले श्रेयस अय्यर की सराहना की लेकिन यह नहीं बताया कि मुंबई में अगले टेस्ट में विराट कोहली के लिए टीम में जगह कौन बनाएगा। रहाणे ने कहा, ‘‘मैं श्रेयस के लिए बेहद खुश हूं। उसे पदार्पण के लिए काफी लंबा इंतजार करना पड़ा। वह जिस तरह बल्लेबाजी कर रहा था, उसके लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट शानदार रहा है। विराट अगले मैच में वापसी कर रहा है। प्रबंधन इस पर फैसला करेगा (अंतिम एकादश पर)।’’

Advertisment

दूसरा टेस्ट मुंबई में तीन से सात दिसंबर तक खेला जाएगा। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने निचले क्रम के बल्लेबाजों की सराहना की जिसमें रात्रि प्रहरी विलियम समरविले भी शामिल हैं। समरविले ने 125 मिनट क्रीज पर बिताते हुए 36 रन बनाए।

उन्होंने कहा, ‘‘पूरे मैच में मुकाबला काफी करीबी रहा। कुल मिलाकर शानदार मुकाबला। तीनों नतीजे संभव थे। पूरे दिन बल्लेबाजी करते हुए हमने शानदार जज्बा दिखाया। रचिन, एजाज और समरविले के लिए शानदार अनुभव।’’ विलियमसन ने कहा, ‘‘दोनों तेज गेंदबाजों (टिम साउथी और काइल जेमीसन) ने शानदार प्रदर्शन किया। लंबे स्पैल तक गेंदबाजी करना अविश्वनीय प्रयास था। हमें पता है कि यह भारतीय टीम काफी मजबूत है। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘कुल मिलाकर इस मुकाबले का अनुभव अच्छा रहा। हमें मुंबई में अलग तरह की पिच के लिए तैयारी करनी होगी।’’

India vs New Zealand IND vs NZ ind vs nz 2021 ind vs nz live ind vs nz t20 live india vs new zealand live nz vs ind india vs new zealand live match ind vs nz live match vs ind vs nz 1st test ind vs nz 1st test live ind vs nz live cricket ind vs nz test live india vs new zealand 1st test live ind vs nz nz vs ind live ind vs nz 1st test 2020 scorecard ind vs nz 1st test live scores Ajinkya Rahane 1st test live score ind vs nz 1st test day 2 highlights ind vs nz 1st test live score update ind vs nz test match ind vs nz 1st test match today ind vs nz 1st test day 4 highlights ind vs wi 2013 1st test india vs new zealand kanpur test ind vs nz 1st test highlights ind vs nz day 4 score ajijkya rahane ajinkya madhukar rahane ajinkya rahane batting ajinkya rahane believer ajinkya rahane biography ajinkya rahane captain ajinkya rahane century ajinkya rahane flof ajinkya rahane hindi ajinkya rahane hundred ajinkya rahane ipl ajinkya rahane status ajinkya rahane tribute bad captaincy by ajinkya rahane gautam gambhir on ajinkya rahane ind vs nz 1st test 2021 scorecard ind vs nz day 5 score ind vs nz lunch day 5 jadeja told to take drs but ajinkya rahane denied rahane tribute to ajinkya rahane
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें