Advertisment

IND vs NZ: पैर में कारण हार्दिक पंड्या न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से बाहर, जानें आगे खेलेंगे या नहीं

IND vs NZ: भारत के हरफनमौला हार्दिक पंड्या बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान पैर में लगी चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप...

author-image
Bansal News
IND vs NZ: पैर में कारण हार्दिक पंड्या न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से बाहर, जानें आगे खेलेंगे या नहीं

IND vs NZ: भारत के हरफनमौला हार्दिक पंड्या बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान पैर में लगी चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप का अगला मैच नहीं खेल सकेंगे। पुणे में गुरुवार को लगी चोट के बाद हार्दिक का स्कैन कराया गया।

Advertisment

BCCI ने दिया बयान

वे रिकवरी के लिये बेंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी जा रहे हैं। भारत को 22 अक्टूबर को धर्मशाला में न्यूजीलैंड से खेलना है। BCCI ने एक बयान में कहा, “टीम इंडिया के उपकप्तान हार्दिक पंड्या को बांग्लादेश के खिलाफ क्षेत्ररक्षण के दौरान बायें पैर में चोट लगी है।

hardik-pandya

उनका स्कैन कराया गया और उन्हें आराम की सलाह दी गई है। BCCI की मेडिकल टीम पर उन नजर रखे हुए हैं। वह धर्मशाला नहीं जायेंगे और अब सीधे लखनऊ जायेंगे जहां टीम को इंग्लैंड से खेलना है।” भारत को लखनऊ में इंग्लैंड के खिलाफ 29 अक्टूबर को खेलना है।

राहुल ने बुमराह की तारीफ की

राहुल ने बांग्लादेश पर 7 विकेट से मिली जीत के बाद कहा, “विराट के बारे में जितना कहा जाये, कम है। वह इतने साल से रन बनाये जा रहा है और फिर शतक बनाया। उसने हमारे लिये फिनिशर की भूमिका निभाई।

Advertisment

शतक बनाना हमेशा खास है। मैं उसके लिये बहुत खुश हूं। रोहित ने भी शतक बनाया और अब विराट ने भी बना लिया है। उम्मीद है कि आगे के मैचों में और बल्लेबाज हमारे लिये शतक बनायेंगे और मैच जीतते रहेंगे। हमें पता था कि यह अच्छा विकेट है और उन्हें अच्छी शुरूआत मिली है।

हम पहले भी इस स्थिति का सामना कर चुके हैं। गेंद बल्ले पर अच्छी तरह से आ रही थी और रनरेट बढाना मुश्किल नहीं था। हमने कुछ विकेट चटकाकर दबाव बना दिया।”

उन्होंने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तारीफ करते हुए कहा, “वह खास है। हम खुशकिस्मत हैं कि वह हमारी टीम में है। हमें उसका सामना नहीं करना पड़ रहा।”

Advertisment

ये भी पढ़ें: 

Virat Kohli: विराट कोहली ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकार्ड, जानें पूरी खबर

DElEd Exam Date: डीएलएड पूरक परीक्षा का टाइम टेबल जारी, इस दिन से होगी परीक्षा

Italy PM Giorgia Meloni: इटली पीएम ने पार्टनर संग 10 साल का रिश्ता किया खत्म, सोशल मीडिया पर बने मीम्स

Advertisment

Virat Kohli: बांग्लादेश के कप्तान ने दिया बड़ा स्टेटमेंट, कहा ‘कोहली का शतक रोकने का कोई इरादा नहीं था’

CG Election 2023: 56 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी, जानें क्या है मामला?

world cup 2023, icc world cup 2023, hardik pandya, jasprit bumrah, rohit sharma, virat kohli, kl rahul, ind vs nz, india vs new zealand, ind vs ban, ind vs pak, bcci

BCCI virat kohli KL Rahul Rohit Sharma India vs New Zealand IND vs NZ jasprit bumrah Hardik Pandya IND vs PAK world cup 2023 Ind vs Ban icc world cup 2023
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें