IND vs NZ Final Champions Trophy 2025: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में मेन इन ब्लू ने कीवियों को 4 विकेट से हरा कर एक बार फिर चैंपियन बन गए। इसी के साथ भारतीय टीम ने 2021 के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का बदला कीवियों से पूरा कर लिया। इससे पहले भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर वर्ल्ड-कप 2023 का बदला पूरा किया था।
𝗖. 𝗛. 𝗔. 𝗠. 𝗣. 𝗜. 𝗢. 𝗡. 𝗦! 🇮🇳🏆 🏆 🏆
The Rohit Sharma-led #TeamIndia are ICC #ChampionsTrophy 2025 𝙒𝙄𝙉𝙉𝙀𝙍𝙎 👏 👏
Take A Bow! 🙌 🙌#INDvNZ | #Final | @ImRo45 pic.twitter.com/ey2llSOYdG
— BCCI (@BCCI) March 9, 2025
मैच में कप्तान रोहित शर्मा (76) ने ओपनिंग करते हुए शानदार पारी खेली। जीत के इस अभियान में श्रेयस अय्यर (48) ने अपने कप्तान का बखूबी साथ निभाया। बता दें, 9 महीने में बतौर कप्तान रोहित शर्मा का यह दूसरा ICC खिताब है। उन्होंने पिछले साल 29 जून को टी-20 वर्ल्ड कप भी जिताया था।
डेरिल मिचेल और माइकल ब्रेसवेल ने लगाया अर्धशतक
इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 251 रन बनाए। 252 रनों के लक्ष्य को भारतीय टीम ने 49 ओवर में हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड की तरफ से डेरिल मिचेल (63) और माइकल ब्रेसवेल (53) ने अर्धशतक लगाया। गेंदबाजी की बात करें तो वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट लिए।
अजेय रहते हुए जीती टूर्नामेंट
इसके साथ ही रोहित की अगुवाई वाली भारतीय टीम टूर्नामेंट में अजेय रहते हुए जीतने वाली टीम में शुमार हो गई। भारत और न्यूजीलैंड के बीच यह मुकाबला दुबई क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। बता दें, पाकिस्तान द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए।
कीवी टीम ने की कुछ गलतियां
दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड ने शानदार प्रदर्शन किया। हालांकि, किवी टीम ने कुछ छोटी-मोटी गलतियां भी की है जिसकी वजह से टीम खिताब से वंचित रह गई। मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीत के पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 252 रन का टारगेट दिया, जिसे टीम इंडिया ने 6 बॉल रहते हासिल कर लिया।
25 साल पुराना हिसाब बराबर
भारत ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में कीवियों से अपना 25 साल पुराना हिसाब बराबर किया। भारत ने 12 साल बाद एक बार फिर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया।
बता दें, टूर्नामेंट के फाइनल में पहले खेलने के बाद न्यूजीलैंड ने 251 रन बनाए थे। जवाब में टीम इंडिया ने 49 ओवर में 6 विकेट पर 254 रन बनाए। भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 76 रनों की पारी खेली। वहीं केएल राहुल 34 रनों पर नाबाद लौटे।
रोहित शर्मा ने खेली कप्तानी पारी
Captain @ImRo45 leading from the front!
He is adjudged Player of the Match for his match winning knock of 76 runs as #TeamIndia win the Champions Trophy 👏👏 pic.twitter.com/QCICyAfkIs
— BCCI (@BCCI) March 9, 2025
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार अर्धशतक लगाया औऱ 83 गेंदों में 76 रन की पारी खेली। मैच में उनके बेहतरीन पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया।
इसके साथ हीं उन्होंने अपने नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया। दरअसल, ICC के बड़े फाइनल में यह उनका पहला अर्धशतक है, क्योंकि इससे पहले वह टी20 विश्व कप, चैंपियंस ट्रॉफी या विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में शतक या अर्धशतक नहीं लगा पाए थे।
श्रेयस भारत की ओर से बने टॉप स्कोरर
श्रेयस अय्यर ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। टूर्नामेंट में श्रेयस के बल्ले से 5 मैचों में 241 रन निकले हैं। इस दौरान उन्होंने 2 फिफ्टी जमाई हैं. श्रेयस का औसत भी 60.25 का रहा।
A much needed 50-run partnership comes up between Shreyas Iyer and Axar Patel.
Live – https://t.co/OlunXdzr5n #INDvNZ #ChampionsTrophy #Final pic.twitter.com/bIX6S1Q1Z1
— BCCI (@BCCI) March 9, 2025
हालांकि, टूर्नामेंट में ओवरऑल सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में श्रेयस दूसरे बल्लेबाज हैं। न्यूजीलैंड के ही रचिन रवींद्र टॉप पर काबिज हैंस जिन्होंने 4 मैचों में 263 रन जड़े। टॉप-5 स्कोरर में विराट कोहली 5वें नंबर पर हैं, जिन्होंने 5 मैचों में 218 रन बनाए।
फाइनल में भारत-न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी।
न्यूजीलैंड की टीम: विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), नाथन स्मिथ, काइल जेमिसन, विलियम ओरोर्के।