Advertisment

IND vs NZ Dream 11:विराट और गिल के बाद अब गरजेगा रोहित का बल्ला! जानें पिच रिपोर्ट, ड्रीम 11 और मैच से जुड़े सभी अपडेट्स

IND vs NZ Dream 11: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच की Dream11 पूर्वामुमान, पिच रिपोर्ट, प्लेइंग XI और लाइव अपडेट्स। जानें कैसे बनाएं अपनी फैंटेसी टीम और कहाँ देखें मैच का लाइव प्रसारण।

author-image
Shashank Kumar
IND vs NZ Dream 11 Prediction, Live Streaming

IND vs NZ Dream 11 Prediction, Live Streaming: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 12वां मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच 02 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच है और इसे एक औपचारिकता मात्र माना जा रहा है, क्योंकि दोनों टीमें पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं।

Advertisment

भारत और न्यूजीलैंड ने अपने पहले दो मैचों में पाकिस्तान और बांग्लादेश को हराकर शानदार प्रदर्शन किया है। हालांकि, यह मैच सेमीफाइनल की दौड़ में आगे यानी शीर्ष रहने के लिए महत्वपूर्ण है। क्योंकि, इसमें ग्रुप में शीर्ष पर रहने वाली टीम और दूसरे ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम के बीच मुकाबला होगा।

24 साल पहले का बदला लेने उतरेगी भारतीय टीम

भारत और न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में केवल एक ही बार आपस में खेले हैं। साल 2000 में आईसीसी के इस चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy 2025) को तब आईसीसी नॉकआउट के नाम से जाना जाता था। 24 साल पहले, इस मुकाबले में कीवी बल्लेबाजों ने सौरव गांगुली की कप्तानी में भारतीय टीम को 4 विकेट से हरा दिया था।

अब चलेगा रोहित का बल्ला!

[caption id="attachment_768177" align="alignnone" width="1054"]Rohit Sharma न्यीजीलैंड के खिलाफ चल सकता है रोहित शर्मा का बल्ला[/caption]

Advertisment

भारत की ओर से मैच में अबतक शुभमन गिल (Shubman Gill) और विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक-एक शतक लगाए हैं और शानदार फॉर्म दिखाया है। जबकि कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की बल्ला कुछ खास कारनामा नहीं कर सका है।

कप्तान ने टूर्नामेंट के पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 41 रन, तो पाकिस्तान के खिलाफ मात्र 20 रन बनाए थे। इसके बाद हिटमैन से उम्मीद है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में वह शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं।

दोनों टीमों को एक हफ़्ते का आराम

भारत और न्यूज़ीलैंड (India vs New Zealand) के बीच इस मुकाबले से पहले दोनों टीमों को लगभग एक हफ़्ते का आराम मिला है। दोनों ही टीमों के इस मुक़ाबले में बिना किसी बदलाव के उतरने की उम्मीद है।

Advertisment

ऐसे में अगर आप ड्रीम 11 पर अपनी टीम बनाने की सोच रहे हैं तो आपके पास कई विकल्प है। आइए जानते हैं Champions Trophy 2025 IND vs NZ Dream 11 Prediction प्लेइंग XI, ड्रीम 11, मैच से जुड़े सभी अपडेट्स..

कब और कहां होगा मुकाबला? (India vs New Zealand Date and Time)

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का यह मैच ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला है। यह मैच 02 मार्च, रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। मैच का समय भारतीय समयानुसार, दोपहर 2:30 बजे (IST), जबकि GMT के अनुसार सुबह 9:00 बजे होगा। वहीं, दोनों टीमों के बीच टॉस दोपहर 2:00 बजे होगा।

भारत vs न्यूजीलैंड वनडे हेड-टू-हेड (India vs New Zealand Head-to-Head)

भारत और न्यूजीलैंड के बीच हेड-टू-हेड का रिकॉर्ड काफी प्रतिस्पर्धी है। हालांकि, दोनों टीमों के बीच अब तक 8 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में एकमात्र मुकाबला हुआ है। जबकि, दोनों टीमों के बीच एकदिवसीय फ़ॉर्मेट में काफी बार मुलाकातें हुई हैं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक के मुकाबले काफी दिलचस्प रहे हैं, जिसमें टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा है।

Advertisment

भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 118 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें से भारत ने 60 मैच जीते हैं। जबकि न्यूजीलैंड ने 50 मैचों में जीत दर्ज की है। इसके अलावा, 7 मैचों का परिणाम नहीं निकला और एक मैच टाई रहा है।

IND vs NZ पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल (Pitch Report and Weather Report)

[caption id="attachment_768186" align="alignnone" width="1054"]India vs New Zealand Pitch Reportदुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच और ग्रांउंड[/caption]

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच में अबतक देखा गया है कि इसकी सतह सूखी, धीमी और नीची है, जो खेल के आगे बढ़ने के साथ गेंदबाजों के लिए काफी अनुकूल है। हालांकि, दूसरी पारी के दौरान बल्लेबाजी करना थोड़ा बेहतर हो जाता है। यहां दोनों मुकाबले भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए जीती हैं।

दुबई का मौसम 2 मार्च को साफ रहने का अनुमान है, जिससे मैच बिना किसी रुकावट के खेला जा सकेगा। यहां  तापमान 19 से 24 डिग्री सेलसियस तक रहने की उम्मीदें हैं। बारिश होने की संभावाना ना के बराबर है।

कब और कहां फ्री में देखें भारत-न्यूजीलैंड लाइव मैच? (India vs New Zealand Live Streaming)

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 12वें मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स HD 1 और HD 2 पर उपलब्ध होगा। मोबाइल उपयोगकर्ता JioHotstar ऐप पर अंग्रेजी, हिंदी और क्षेत्रीय भाषाओं में कमेंट्री के साथ मैच देख सकते हैं। इसके अलावा अगर आपके घर में फ्री डिश है, तो आप DD Sports पर फ्री में लाइव मैच का आनंद ले सकते हैं।

ड्रिम-11 की फैंटेसी टीम (Dream 11)

आज भारत और न्यूजीलैंड मैच के लिए दो फैंटेसी टिमें बनाई गई है, जिसे आप अपने ड्रिम-11 के फैंटेसी टीम का हिस्सा बना सकतें हैं। लेकिन, इससे पहले कृपया इसे अपनी ओर से जाँच लें।

टीम-1
  • बल्लेबाज-शुबमन गिल, विराट कोहली, रोहित शर्मा, रचिन रवींद्र
  • विकेटकीपर- टॉम लैथम
  • ऑल राउंडर- हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, माइकल ब्रेसवेल, ग्लेन फिलिप्स
  • गेंदबाज- अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी
  • कप्तान-शुबमन गिल
  • उप कप्तान- ग्लेन फिलिप्स

[caption id="attachment_768166" align="alignnone" width="1039"]IND VS NZ Dream 11 Team 1इस टीम को आप अपने ड्रिम-11 के फैंटेसी टीम का हिस्सा बना सकतें हैं।[/caption]

टीम-2
  • बल्लेबाज- शुबमन गिल, विराट कोहली, रोहित शर्मा, रचिन रवींद्र
  • विकेटकीपर-टॉम लैथम
  • ऑल राउंडर- हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, माइकल ब्रेसवेल
  • गेंदबाज- मोहम्मद शमी, मैट हेनरी, विल ओ'रुरके
  • कप्तान-शुबमन गिल
  • उप कप्तान- रचिन रवींद्र

[caption id="attachment_768167" align="alignnone" width="1057"]IND VS NZ Dream 11 Team 2इस टीम को भी आप अपने ड्रिम-11 के फैंटेसी टीम का हिस्सा बना सकतें हैं।[/caption]

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

भारत:  शुबमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी

न्यूजीलैंड: विल यंग, ​​डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, माइकल ब्रेसवेल, काइल जैमीसन, विल ओ'रुरके

ये भी पढ़ें:  IND vs PAK की महाजंग आज: चैंपियंस ट्रॉफी में किस टीम का पलड़ा है भारी? जानें हेड टू हेड, लाइव मैच स्ट्रीमिंग और ड्रीम 11

virat kohli Rohit Sharma India vs New Zealand Kane Williamson ind vs nz dream11 prediction india vs new zealand live streaming Shubman Gill PITCH REPORT India vs New Zealand Head to Head dream11 prediction ICC Champions Trophy 2025 Dubai International Stadium Group Stage Matches India vs New Zealand Match Updates Dubai International Stadium Pitch Report Champions Trophy 2025 Match Preview India and New Zealand Probable Playing XI
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें