/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/IND-vs-NZ-Dream-11-Prediction-3.webp)
IND vs NZ Dream 11 Prediction, ICC Champions Trophy (CT) 2025 Final:आइसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अब अपने आखिरी मुकाम तक पहुंच गई है। रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में खिताबी जंग होगी, जिससे तय होगा कि किस टीम के सिर चैंपियन का ताज सजेगा।
ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच में भारत और न्यूजीलैंड एक बार फिर रविवार, 9 मार्च 2025 को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में महामुकाबले के लिए आमने-सामने होंगे। दोनों ही टीमें काफी कड़ी मेहनत के बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के इस मुकाम तक पहुंची हैं। हालांकि, भारतीय टीम जहां इस टूर्नामेंट में अजेय रही है, वहीं कीवियों की टीम अपना एक मुकाबला भारत के ही खिलाफ हार चुकी है।
भारत और न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में आमने-सामने
बता दें, भारतीय टीम इससे पहले 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी को अपने नाम किया था। इसके अलावा, ये पहला मौका नहीं होगा, जब भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेला जाएगा। इससे पहले साल 2000 में दोनों टीमों के बीच खिताबी भिड़ंत हुई थी, जिसमें टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी थी। अब 25 साल पुरानी हार का बदला लेने के इरादे से रोहित की सेना दुबई में न्यूजीलैंड पर जीत दर्ज करना चाहेगी।
[caption id="attachment_772448" align="alignnone" width="1078"]
भारत और न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में आमने-सामने[/caption]
अजेय रिकॉर्ड कायम रखने पर नजर
भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में अजेय रहकर फाइनल में पहुंची है। टीम इंडिया ने कुल चार मैच खेले हैं और सभी में जीत दर्ज की है। इस दौरान भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को भी ग्रुप मुकाबले में शिकस्त दी है। टीम इंडिया जीत की इस लय को कायम रखना चाहेगी। वहीं, कीवी टीम ने चार मैच खेले हैं और तीन मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई है।
मैच का समय और वेन्यू (IND vs NZ Date & Venue)
ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। यह मैच 9 मार्च, रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होगा। भारतीय समयानुसार, मैच का समय, दोपहर 2:30 बजे (IST), जबकि GMT के अनुसार सुबह 9:00 बजे से होगा। वहीं, दोनों टीमों के बीच टॉस दोपहर 2:00 बजे किया जाएगा।
भारत बनाम न्यूजीलैंड हेड-टू-हेड रिकॉर्ड (IND vs NZ Head-to-Head Stats)
भारत और न्यूजीलैंड के बीच हेड-टू-हेड का रिकॉर्ड काफी प्रतिस्पर्धी हैं। हालांकि, दोनों टीमों के बीच अब तक 8 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में एकमात्र मुकाबला हुआ है। जबकि, दोनों टीमों के बीच एकदिवसीय फ़ॉर्मेट में काफी बार मुलाकातें हुई हैं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक के मुकाबले काफी दिलचस्प रहे हैं, जिसमें टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा है।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 119 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें से भारत ने 61 मैच जीते हैं। जबकि न्यूजीलैंड ने 50 मैचों में जीत दर्ज की है। इसके अलावा, 7 मैचों का परिणाम नहीं निकला और एक मैच टाई रहा है।
[caption id="attachment_772762" align="alignnone" width="1095"]
भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक के मुकाबले काफी दिलचस्प रहे हैं[/caption]
IND vs NZ पिच रिपोर्ट (Pitch Report)
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच में अबतक देखा गया है कि इसकी सतह सूखी, धीमी और नीची है, जो खेल के आगे बढ़ने के साथ गेंदबाजों के लिए काफी अनुकूल है। हालांकि, दूसरी पारी के दौरान बल्लेबाजी करना थोड़ा बेहतर हो जाता है। यहां दोनों मुकाबले भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए जीती हैं।
IND vs NZ लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स (IND vs New Zealand Champions Trophy (CT) 2025 Final Live Streaming & Telecast Details)
- टीवी पर लाइव प्रसारण: स्टार स्पोर्ट्स HD 1, HD 2 और स्पोर्ट्स 18
- मोबाइल और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग: Jio Hotstar ऐप
ड्रिम-11 की फैंटेसी टीम (IND vs NZ Dream 11 Prediction & Fantasy Picks)
भारत और न्यूज़ीलैंड मैच के लिए दो फैंटेसी टिमें बनाई गई है, जिसे आप अपने ड्रिम-11 के फैंटेसी टीम का हिस्सा बना सकतें हैं। लेकिन, इससे पहले कृपया इसे अपनी ओर से जाँच लें।
टीम-1
- बल्लेबाज- केन विलियमसन, रचिन रवींद्र, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर
- विकेटकीपर- टॉम लैथम
- ऑल राउंडर- अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, ग्लेन फिलिप्स
- गेंदबाज-मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, विल ओ'रूर्के
- कप्तान- अक्षर पटेल
- उप कप्तान- ग्लेन फिलिप्स
[caption id="attachment_772444" align="alignnone" width="1121"]
इस टीम को आप अपने ड्रीम-11 के फैंटेसी टीम का हिस्सा बना सकते हैं।[/caption]
टीम-2
- बल्लेबाज- केन विलियमसन, रचिन रवींद्र, रोहित शर्मा, विराट कोहली
- विकेटकीपर- टॉम लैथम
- ऑल राउंडर- रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, मिशेल सेंटनर, हार्दिक पंड्या
- गेंदबाज-वरुण चक्रवर्ती, विल ओ'रूर्के
- कप्तान- विराट कोहली
- उप कप्तान- रचिन रवींद्र
[caption id="attachment_772445" align="alignnone" width="1060"]
इस टीम को भी आप अपने ड्रिम-11 के फैंटेसी टीम का हिस्सा बना सकते हैं।[/caption]
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 (IND vs NZ Probable Playing XI)
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह।
न्यूजीलैंड टीम: मिशेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, काइल जैमीसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम (विकेटकीपर), डेरिल मिशेल, विल ओ'रूर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग, ​​जैकब डफी।
ये भी पढ़ें: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग: रायपुर में कल से IML का आगाज, सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में उतरेगी भारतीय मास्टर्स टीम
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच होने वाला चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है। दोनों टीमें शानदार फॉर्म में हैं और जीत के लिए पूरी ताकत झोंकने को तैयार हैं। अब देखना होगा कि कौन सी टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताबी मुकाबला जीतती है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें