Advertisment

IND vs NZ 1st T20: वर्ल्ड कप को भूला दम दिखाने उतरेगी टीम इंडिया, आज खेला जाएगा पहला टी-20, जानें संभावित प्लेइंग-11

author-image
Bansal News
IND vs NZ 1st T20: वर्ल्ड कप को भूला दम दिखाने उतरेगी टीम इंडिया, आज खेला जाएगा पहला टी-20, जानें संभावित प्लेइंग-11

IND vs NZ 1st T20: टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हाथों मिली हार के बाद टीम इंडिया टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। वहीं अब बारी है न्यूजीलैंड के साथ टी-20 सीरीज की। ऐसे में टीम इंडिया वर्ल्ड कप की हार को भूला आज न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टी-20 खेलने उतरेगी। गौरतलब है कि कई विराट, रोहित , केएल राहुल जैसे सीनियर खिलाडि़यों को इस सीरीज से आराम दिया गया है। ऐसे में हार्दिक पंड्या की कप्तानी में भारतीय टीम युवा बिग्रेड के साथ मैदान में उतरेगी।

Advertisment

आज खेला जाएगा मुकाबला

बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 टी-20 मैचों की सीरीज की शुरूआत आज 18 नवंबर से होगी। मुकाबला न्यूजीलैंड के वेलिंगटन के स्काई स्टेडियम में भारतीय समायनुसार 12 बजे दोपहर से खेला जाएगा। वहीं वेलिंगटन की पिच की बात करें तो यह तेज गेंदबाजों के लिए काफी मददगार मानी जाती है। जबकि मौसम की बात की जाए तो शाम को वेलिंगटन में बारिश होने की उम्मीद है, जिससे कम से कम मैच देरी से शुरू होने की संभावना है।

publive-image

पहले टी-20 में शुभमन गिल और इशान किशन ओपनिंग कर सकते है। बता दें कि इन दोनों खिलाड़ियों को विश्व कप टीम में सेलेक्शन नहीं हुआ था। वहीं नंबर 3 पर कोहली की अनुपस्थिति में संजू सैमसन को मौका मिल सकता है। वहीं मीडिल ऑर्डर में एक बार फिर सूर्यकुमार खेलते दिखाई देंगे।

वहीं विश्व कप में दिनेश कार्तिक की वजह से टीम में जगह न बना पाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत का खेलना तय है। वहीं फीनिशिंग की भूमिका खुद कप्तान हार्दिक पंड्या नजर आएंगे। जबकि अश्वीन का गैरमौजूदगी में चहल को मौका मिल सकता है। वहीं तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट की बागडोर एक बार फिर भुवनेश्वर, अर्शदीप सिह संभालते हुए दिखेंगे। जबकि इनका साथ तेज गेंदबाज उमरान मलिक दे सकते है।

Advertisment

publive-image

दूसरी तरफ न्यूजीलैंड केन विलियमसन की अगुवाई में अपनी मजबूत टीम उतार रहा है। भारत की तरह न्यूजीलैंड की टीम भी विश्व कप के नॉकआउट मैच में एक और हार से उबर रही है और मजबूत वापसी करने के इरादे से उतरेगी। ऐसे में पंड्या एंड कंपनी को किवी टीम से सावधान रहना होगा। भारत और न्यूजीलैंड के बीच अबतक 20 टी20 मैच हुए हैं जिसमें भारत ने 11 (दो सुपर ओवर) और न्यूजीलैंड ने 9 मुकाबले जीते हैं। ऐसे में कहा जा सकता है टी-20 में एक दूसरे के खिलाफ दोनों का पलड़ा बराबर है।

संभावित प्लेइंग-11

भारत: शुभमन गिल, इशान किशन, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा/वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक

न्यूजीलैंड: फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन (कप्तान) , ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी, एडम मिल्ने, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर

Advertisment
भारत India vs New Zealand Kane Williamson केन विलियमसन भारत बनाम न्यूजीलैंड IND vs NZ Hardik Pandya टीम इंडिया ind vs nz test ind vs nz 1st t20 ind vs nz today india vs new zealand t20 series ind vs nz odi 2022 ind vs nz series 2022 ind vs nz series stats ind vs nz t20 series 2022 india a vs new zealand a 2022 scorecard india vs new zealand tour blackcaps ind nz series new zealand vs india series kiwi team
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें