Advertisment

Ind Vs NZ 1st T20 : भारत-न्यूजीलैंड का पहला टी-20 रद्द, बारिश ने बिगाड़ा खेल,अब माउंट माउंगानुई रवाना होंगी टीम

author-image
Bansal News
Ind Vs NZ 1st T20 : भारत-न्यूजीलैंड का पहला टी-20 रद्द, बारिश ने बिगाड़ा खेल,अब माउंट माउंगानुई रवाना होंगी टीम

वेलिंगटन। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की श्रृंखला का पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच शुक्रवार को यहां बारिश के कारण बिना एक भी गेंद फेंके रद्द कर दिया गया ।यहां के स्काई स्टेडियम में बारिश थोड़ी देर के लिए रूकी लेकिन तेज बारिश होने लगी। मैच को स्थानीय समयानुसार रात 08.52 बजे रद्द कर दिया गया। पांच-पांच ओवर के मैच के लिए कटऑफ समय रात 09:56 था, लेकिन गीली आउटफील्ड के कारण इसे एक घंटे पहले ही रद्द कर दिया गया।बारिश के कारण टॉस भी संभव नहीं हुआ। श्रृंखला का अगला टी20 मैच माउंट मोनगानुई में रविवार को खेला जायेगा।

Advertisment

भारत को इस दौरे पर अब दो और टी20 अंतरराष्ट्रीय और तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला खेलनी है।दोनों टीमें हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल चरण से बाहर होने के बाद इस श्रृंखला से नयी शुरुआत करना चाहेंगी। विश्व कप में भारत को चैम्पियन बने इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड को उपविजेता पाकिस्तान ने हराया था।

नियमित कप्तान रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में अनुभवी हरफनमौला हार्दिक पांड्या भारतीय टी20 टीम की अगुवाई कर रहे हैं जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत उप कप्तान हैं।भारतीय कप्तान पंड्या ने कहा, ‘‘ खिलाड़ी इस दौरे को लेकर काफी रोमांचित है। न्यूजीलैंड शानदार देश है और खेलने के लिहाज से कमाल की जगह है।

बदकिस्मती से आज खेलने का मौका नहीं मिला। मैच के लिए बड़ी संख्या में दर्शक यहां पहुंचे थे। हम भी उत्साहित थे लेकिन पेशेवर क्रिकेट में यह ऐसा है जिसे हमें स्वीकार करने की जरूरत है।’’इस दौरे के लिए रोहित के अलावा दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल को विश्राम दिया गया है।अनुभवी खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में शुभमन गिल, उमरान मलिक, ईशान किशन और संजू सैमसन को टीम में मौका दिया गया है टी20 विश्व कप के बाद मुख्य कोच राहुल द्रविड़ समेत पूरे कोचिंग स्टाफ को भी विश्राम दिया गया है। राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख और पूर्व खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण को इस दौरे के लिए टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है।

Advertisment
भारत भारत बनाम न्यूजीलैंड लाइव क्रिकेट ind vs nz 1st t20 ind vs nz match india vs new zealand t20 highlights ind vs nz today ind vs nz t20 series 2022 न्यूजीलैंड ind vs nz playing 11 today match india vs new zealand dream11 team prediction today match india vs new zealand dream11 team prediction tomorrow match india vs new zealand t20 prediction india vs new zealand t20 schedule india vs new zealand t20 semi final india vs new zealand t20 series today india vs new zealand t20 telecast india vs new zealand t20 time india vs new zealand t20 world cup nz vs ind where to watch पहला टी-20 लाइव स्कोर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें