Advertisment

IND vs NEP: जायसवाल के शानदार शतक के बाद स्पिनरों ने दिलाई भारत को जीत, जानें पूरी खबर

IND vs NEP: सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की शतकीय पारी के बाद रवि बिश्नोई की अगुवाई में स्पिनरों की शानदार गेंदबाजी से...

author-image
Bansal News
IND vs NEP: जायसवाल के शानदार शतक के बाद स्पिनरों ने दिलाई भारत को जीत, जानें पूरी खबर

IND vs NEP: सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की शतकीय पारी के बाद रवि बिश्नोई की अगुवाई में स्पिनरों की शानदार गेंदबाजी से भारत ने एशियाई खेलों की पुरुष टी20 क्रिकेट स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल मंगलवार को नेपाल को 23 रन से शिकस्त दी।

Advertisment

जायसवाल ने 8 चौके और 7 छक्के जड़

जायसवाल ने 49 गेंद की पारी में 8 चौके और 7 छक्के जड़ 100 रन बनाये। भारत ने 4 विकेट पर 202 रन बनाने के बाद नेपाल की पारी को 9 विकेट पर 179 रन पर रोक कर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की।

जायसवाल ने कप्तान रुतुराज गायकवाड़ (23 गेंद में 25 रन) के साथ 59 गेंद में 103 रन की शतकीय साझेदारी कर टीम को शानदार शुरुआत दिलायी।

शिवम दुबे (19 गेंद में नाबाद 25) और रिंकू सिंह (15 गेंद में नाबाद 37) ने 5वें विकेट के लिए 22 गेंद में 52 रन की अटूट साझेदारी कर टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया। रिंकू ने दो चौके और 4 छक्के जड़े जबकि दुबे ने दो चौके और एक छक्का लगाया।

Advertisment

बिश्नोई ने खतरनाक बल्लेबाज को किया आउट

लक्ष्य का पीछा करते समय नेपाल की टीम 13 ओवर में 4 विकेट पर 120 रन बना कर अच्छी स्थिति में थी लेकिन बिश्नोई ने खतरनाक बल्लेबाज दीपेंद्र सिंह ऐरी (15 गेंद में 32 रन) और अर्शदीप ने संदीप जोरा (12 गेंद में 29 रन) को आउट कर मैच में भारत की वापसी करायी। दोनों ने 5वें विकेट के लिए महज 20 गेंद में 45 रन की साझेदारी कर भारतीय खेमे में थोड़ी देर के लिए खलबली मचा दी थी।

बड़े स्कोर वाले इस मैच में बिश्नोई और पदार्पण कर रहे साई किशोर ने नेपाल की रन गति पर अंकुश लगाकर मैच में उलटफेर होने से टीम को बचा लिया। बिश्नोई ने 4 ओवर में 24 रन देकर तीन विकेट झटके जबकि पदार्पण कर रहे वामहस्त स्पिनर किशोर ने 4 ओवर में महज 25 रन खर्च कर एक विकेट लिया।

तेज गेंदबाजों का रहा खराब प्रदर्शन

आवेश खान (4 ओवर में 32 रन पर तीन विकेट) और अर्शदीप सिंह (4 ओवर में 43 रन पर दो विकेट) ने भी विकेट चटकाये लेकिन नेपाल के बल्लेबाजों ने तेज गेंदबाजों के खिलाफ आसानी से रन बटोरे। दुबे ने 3 ओवर में 37 रन लुटाये।

Advertisment

तेज गेंदबाजों का यह प्रदर्शन कोच वीवीएस लक्ष्मण के लिए चिंता का विषय होगा क्योंकि बांग्लादेश और पाकिस्तान जैसी प्रतिद्वंद्वी टीमें उन्हें और परेशान करेंगी।

21 साल के जायसवाल ने मैदान के चारों ओर बाउंड्री जड़ें। उन्होंने तेज गेंदबाजों और स्पिनरों के खिलाफ सहजता से चौके और छक्के लगाये। रिंकू सिंह ने एक बार फिर मैच फिनिशर की अपनी भूमिका को शानदार तरीके से निभाया। उनकी पारी के बदौलत टीम ने 20वें ओवर में 25 रन बटोरे, जिसने इस मैच में बड़ा अंतर पैदा किया।

ये भी पढ़ें: 

UPSSSC Jobs 2023: यूपी में तीन हजार से ज्यादा पद पर निकली भर्ती, आज खत्म हो जाएगी आवेदन प्रक्रिया

Advertisment

Asian Games 2023: तीरंदाजी में भारत के तीन मेडल पक्के, वर्मा और देवताले फाइनल में

Ratangarh Wali Mata Mandir Datia: देवी माता का चमत्‍कारी मंदिर, मिट्टी खाने से सांप का जहर हो जाता है बेअसर,जाने रहस्‍य

Surya Grahan 2023: इस दिन लगने जा रहा है साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, इन्हें रहना होगा संभलकर

SVPUAT Recruitment 2023: असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर निकली वैकेंसी, इस लिंक से करें आवेदन

asian games 2023, asian games 2023 cricket, yashasvi jaiswal, ruturaj gaikwad, shivam dube, rinku singh, sai kishore, ravi bishnoi, dipendra singh airee

Yashasvi Jaiswal Ravi Bishnoi Ruturaj Gaikwad asian games 2023 Rinku Singh Shivam Dube asian games 2023 cricket dipendra singh airee sai kishore
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें