/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/yyyyyyyyyyyyyyyyyyyyyyyyyyyyyyyyyy.jpg)
IND VS NED: टी-20 विश्व कप 2022 में अपने दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने आज गुरूवार नीदरलैंड्स को 56 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने रोहित, कोहली और सूर्यकुमार यादव के अर्धशतकों की बदौलत 179 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड्स की टीम 123 रन पर ही बना सकी। नीदरलैंड्स पर एकतरफा जीत के साथ ही टीम इंडिया ग्रुप 2 की प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है
मैच का लेखा-जोखा
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत खराब रही। 9 रन पर ही केएल राहुल आउट हो गए। लेकिन फिर रोहित शर्मा और कोहली ने 73 रनों की एक अच्छी साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में लाया। रोहित ने फॉर्म ने वापसी करते हुए 3 छक्के और 4 चौकों की बदौलत शानदार 53 बनाए। रोहित के ऑउट होने के बाद कोहली के साथ सूर्यकुमार यादव ने पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने नीदरलैंड्स के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। जहां कोहली ने 44 गेंदों में शानदार62 रन की पारी खेली तो वहीं सूर्याकुमार यादव ने मात्र 25 गेंदों में 51 रन ठोक डाले। इन तीनों की पारियों की बदौलत भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 179 रन का स्कोर खड़ा कर लिया।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/10/FgEDr3zaMAAPr9Y-scaled.jpg)
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड्स की टीम को तीसरे ओवर में ही भुवनेश्वर ने झटका दे दिया। उसके बाद से तो जैसे विकेटों की झड़ी सी लग गई। टीम प्रींगल ने सर्वाधिक 20 रन बनाए। बाकी के सभी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। और इस तरह नीदरलैंड्स की टीम 20ओवरों में 123 रन ही बना सकी और भारत ने मुकाबला 56 रनों से अपने नाम कर लिया। भारत के लिए भुवनेश्वर,अर्शदीप, अक्षर और अश्विन ने 2-2 विकेट हासिल किए।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत: केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह
नीदरलैंड्स: विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओडोड, बास डी लीड, कॉलिन एकरमैन, टॉम कूपर, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), टिम प्रिंगल, लोगान वैन बीक, शारिज अहमद, फ्रेड क्लासेन, पॉल वैन मीकेरेन
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें