Advertisment

IND vs NED: क्या नीदरलैंड्स के खिलाफ पंड्या को मिलेगा आराम? बॉलिंग कोच ने दी बड़ी अपडेट

author-image
Bansal News
IND vs NED:  क्या नीदरलैंड्स के खिलाफ पंड्या को मिलेगा आराम?  बॉलिंग कोच ने दी बड़ी अपडेट

IND vs NED: टी-20 विश्व कप 2022 में भारतीय टीम ने अपने सफर की शुरूआत शानदार तरीके से की। जहां टीम इंडिया ने मेलबर्न में खेले गए रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को 4 विकेट हरा दिया। जिसमें कोहली और पंड्या ने जबरदस्त पारी खेली थी। वहीं अब टीम इंडिया अपना दूसरा मैच आज 27 अक्टूबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ सिडनी में खेलने उतरेगी।  लेकिन इस मैच से पहले ये दावा किया जा रहा है कि आगे के बड़े मैचों में तैयार करने के लिए पंड्या को नीदरलैंड्स संग मैच में रेस्ट दिया जा सकता है। लेकिन अब भारतीय टीम के बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे ने इन खबरों को नकारते हुए बुधवार को कहा कि खिलाड़ियों को आराम देना और रोटेट करना टीम का इरादा नहीं है।

Advertisment

भारतीय टीम के बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए। उन्हें जब हार्दिक पंड्या के खेलने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा , ''हार्दिक सभी मैच खेलना चाहते हैं। यह जरूरी है। हम यह नहीं सोच रहे हैं कि किसे आराम दिया जाए। किसी खास खिलाड़ी के बारे में ऐसा कोई विचार नहीं है। हार्दिक हमारे लिए काफी अहम खिलाड़ी हैं। वह एक हरफनमौला होने के नाते टीम में बहुत संतुलन लाते हैं।''

म्हाम्ब्रे ने आगे कहा, ''इसके अलावा मैदान पर उनका रवैया अहम होता है। जैसा कि आपने पिछले मैच में देखा था, उन्होंने अहम पारी खेली थी। हां, विराट (कोहली) ने मैच को समाप्त किया, लेकिन यह समझने के लिए कि मैच को अंत तक ले जाने से विपक्षी टीम पर दबाव बनेगा, आपको अनुभव की आवश्यकता है। विराट के प्रदर्शन का इतना श्रेय हार्दिक को भी दिया जाना चाहिए। आराम की कोई चर्चा नहीं है। हर मैच अहम होता है।''

बता दें कि भारतीय टीम नीदरलैंड्स को कमतर आंकने की कोशिश बिल्कुल भी नहीं करना चाहेगी। क्योंकि इस टीम ने पिछले कई महीनों में बड़ी टीमों के सामने अच्छा खेल दिखाया है। वहीं आपको बताते चलें कि विश्व कप 2022 में खेले गए आयरलैंड और इंग्लैंड के मुकाबले में आयरलैंड ने सभी को चौकाते हुए इंग्लैंड को हरा दिया। यही वजह है कि टीम इंडिया भी नीदरलैंड्स के खिलाफ अपना बेस्ट 11 ही उतारेगी।

Advertisment
T20 World Cup Hardik Pandya Team india India vs Netherlands Bowling Coach Paras Mhambrey Indian team bowling coach Paras Mhambrey
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें