Advertisment

IND vs NED: क्या नीदरलैंड को हराकर दिवाली का तोहफा देगी भारतीय टीम और क्या कोहली जड़ेंगे एतिहासिक शतक?

IND vs NED: इस वर्ल्ड कप में अब तक अपराजेय भारतीय टीम नीदरलैंड के खिलाफ आखिरी लीग मैच में इस विजय अभियान को कायम रखकर...

author-image
Bansal News
IND vs NED: क्या नीदरलैंड को हराकर दिवाली का तोहफा देगी भारतीय टीम और क्या कोहली जड़ेंगे एतिहासिक शतक?

IND vs NED: इस वर्ल्ड कप में अब तक अपराजेय भारतीय टीम नीदरलैंड के खिलाफ आखिरी लीग मैच में इस विजय अभियान को कायम रखकर देशवासियों को दीवाली का तोहफा देना चाहेगी जबकि विराट कोहली के पास वनडे शतकों के अर्धशतक का रिकॉर्ड बनाने का सुनहरा मौका है।

Advertisment

कोहली 50वें शतक की दहलीज पर

भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है जबकि नीदरलैंड टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है और उसका यह आखिरी मैच है। कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता में सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है और अब 50वां शतक बनाने के करीब है।

कोहली बाहरी आवाजों को दरकिनार करके अपने खेल पर फोकस रखना चाहेंगे लेकिन IPL के अपने घरेलू मैदान पर दर्शकों की उम्मीदें आसमान छू रही होंगी।

अभी तक वह भारत के लिये इस वर्ल्ड कप में सर्वाधिक 543 रन बना चुके हैं। पहली बार 50 ओवरों के वर्ल्ड कप में कोहली ने 500 से अधिक रन बनाये हैं।

Advertisment

सूर्या के पास अच्छा मौका

कोहली भारत के आखिरी लीग मैच में बल्लेबाजी का अच्छा अभ्यास करके सेमीफाइनल की तैयारी करना चाहेंगे। भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच के बाद 1 सप्ताह का अभ्यास मिल गया है।

टीम के नजरिये से प्रबंधन सूर्यकुमार यादव को रन बनाते देखना चाहेंगे जो 4 मैचों में 85 रन ही बना सके हैं। बाकी सभी प्रमुख बल्लेबाज कम से कम एक अर्धशतक बना चुके हैं।

हार्दिक पंड्या के चोट के कारण बाहर होने से सूर्यकुमार को अंतिम 11 में जगह मिली लेकिन वह इसे भुना नहीं सके हैं। नीदरलैंड के खिलाफ मैच उनके लिये सुनहरा मौका है।

Advertisment

शर्मा-गिल बड़ी साझेदारी नहीं निभा सके

भारत ने लगातार 8 जीत दर्ज की है जिससे इस बात पर गौर नहीं किया गया कि रोहित शर्मा और शुभमन गिल 5 मैचों में बड़ी साझेदारी नहीं निभा सके।

बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने 88 रन, न्यूजीलैंड के खिलाफ 71 रन और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 62 रन जोड़े लेकिन बाकी 5 मैचों में 5 , 32, 23 , 26 और 4 रन की साझेदारी ही कर सके।

भारतीय गेंदबाजों ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने विरोधी बल्लेबाजों को दबाव में रखा है हालांकि सिराज और बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं।

Advertisment

पिच बल्लेबाजों के लिए अच्छी

नीदरलैंड टीम के पास लोगान वान बीक, बास डि लीडे और पॉल वान मीकेरेन जैसे कुछ अच्छे गेंदबाज है लेकिन चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए अच्छी मानी जाती है।

उनके टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज तेजा निदामानुरू, मैक्स ओडोड और वेस्ले बारेसी रनों के लिये जूझते नजर आये हैं और भारतीय गेंदबाजों के सामने रन बनाना तो टेढी खीर है ।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, इशान किशन ,सूर्यकुमार यादव, प्रसिद्ध कृष्णा।

नीदरलैंड: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), कोलिन एकरमैन, वेस्ले बारेसी (विकेटकीपर), बास डी लीडे, आर्यन दत्त, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, रेयान क्लेन, तेजा निदामानुरु, मैक्स ओडोड, साकिब जुल्फिकार, शारिज अहमद, लोगान वान बीक,  रोल्फ वान डर मर्वे, पॉल वान मीकेरेन और विक्रमजीत सिंह। मैच का समय: दोपहर 2 बजे शुरू होगा।

ये भी पढ़ें: 

Beauty Tips: स्मूथ और शाइनी बालों के लिए ट्राई करें अलसी के हेयरमास्क

SDM Jyoti Maurya Case: SDM ज्योति मौर्या केस में नया अपडेट, होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे को किया गया सस्पेंड

Diwali Beauty Tips: दिवाली पर गुलाब की तरह खिल उठेगा चेहरा, आजमाएं ये 5 आसान मेकअप टिप्स

Chhattisgarh Election 2023: सरगुजा संभाग में इस बार कांग्रेस के सामने आंतरिक कलह और सत्ता विरोधी लहर अहम चुनौती

Kaam Ki Baat: इस फेस्टिव सीजन अपनाएं ये 5 शानदार तरीके, आपके स्टार्टअप की सेल हो जाएगी ऊपर

world cup 2023, icc world cup 2023, 2023 world cup, ind vs ned, ned vs ind, india vs netherlands, netherland vs india

virat kohli Rohit Sharma jasprit bumrah Ravichandran Ashwin Mohammed Shami Mohammed siraj Ravindra Jadeja Kuldeep Yadav shardul thakur world cup 2023 Shreyas Iyer Shubman Gill Ishan kishan Suryakumar Yadav India vs Netherlands max odowd IND vs NED Prasidh Krishna icc world cup 2023 Aryan Dutt Bas de Leede Logan van Beek Ryan Klein Sybrand Engelbrecht Teja Nidamanuru Scott Edwards Colin Ackerman Saqib Zulfikar Wesley Baresi Lokesh Rahul Paul Van Meekeren and Vikramjit Singh. Rolf van der Merwe Shariz Ahmed 2023 world cup ned vs ind netherland vs india
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें