Advertisment

IND vs NED : वर्ल्ड कप में भारत की लगातार 9वीं जीत, 250 रन पर नीदरलैंड ढेर

IND vs NED : भारत ने वर्ल्ड कप ले लगातार 9वीं जीत हांसिल करली है। टीम ने आखिरी लीग मुकाबले में नीदरलैंड को 160 रन से हरा दिया है।

author-image
Bansal News
IND vs NED : वर्ल्ड कप में भारत की लगातार 9वीं जीत, 250 रन पर नीदरलैंड ढेर

IND vs NED : भारत ने वर्ल्ड कप में लगातार 9वीं जीत हांसिल करली है। टीम ने आखिरी लीग मुकाबले में नीदरलैंड को 160 रन से हरा दिया है। बता दें कि भारतीय टीम को पहली बार किसी वर्ल्ड कप में लगातार नौ मुकाबले जीते हैं।

Advertisment

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 4 विकेट पर 410 रन बनाए। जवाब में नीदरलैंड की टीम 47.5 ओवर में 250 रन पर ऑलआउट हो गई।

टीम इंडिया से श्रेयस अय्यर ने नाबाद 128 रन और केएल राहुल ने 102 रन बनाए। कप्तान रोहित शर्मा (61 रन), शुभमन गिल (51 रन) और विराट कोहली (51 रन) ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं।

भारत ने खड़ा किया था 410 रनों का स्कोर

भारत ने श्रेयस अय्यर (नाबाद 128 रन) और केएल राहुल (102 रन) के शतक के साथ दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 208 रन की साझेदारी के दम पर रविवार को यहां वनडे विश्व कप के अंतिम लीग मैच में नीदरलैंड के खिलाफ चार विकेट पर 410 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

Advertisment

इन दोनों के अलावा कप्तान रोहित शर्मा (61 रन), शुभमन गिल (51 रन) और विराट कोहली (51 रन) ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं।

नीदरलैंड की ओर से बास डि लीडे ने दो विकेट जबकि रोल्फ वान डर मर्व और पॉल वान मीकेरन ने एक एक विकेट हासिल किये थे।

भारत ने टॉस जीतकर की पहले बल्लेबाजी

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने नीदरलैंड के खिलाफ विश्व कप के अपने आखिरी लीग मैच में रविवार को यहां टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

Advertisment

दोनों टीम ने अपनी अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है। भारतीय टीम पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है जबकि नीदरलैंड की टीम इस दौड़ से बाहर हो चुकी है।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं-

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, इशान किशन ,सूर्यकुमार यादव, प्रसिद्ध कृष्णा।

नीदरलैंड: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), कोलिन एकरमैन, वेस्ले बारेसी (विकेटकीपर), बास डी लीडे, आर्यन दत्त, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, रेयान क्लेन, तेजा निदामानुरु, मैक्स ओडोड, साकिब जुल्फिकार, शारिज अहमद, लोगान वान बीक,  रोल्फ वान डर मर्वे, पॉल वान मीकेरेन और विक्रमजीत सिंह। मैच का समय: दोपहर 2 बजे शुरू होगा।

Advertisment

ये भी पढ़ें: 

Diwali Special Sweet Recipe: इस स्वादिष्ट मिठाई से बनाएं अपनी दिवाली को और खास, जानें इसे बनाने की विधि

Diwali 2023: उज्जैन के महाकाल मंदिर में मनाई गई दीपावली, फुलझड़ी से हुई भस्म आरती

Aadhar Card News: आधार कार्ड को करिए लॉक, स्टेप-बाइ-स्टेप जानें प्रोसेस, नहीं होगा गलत इस्तेमाल

Western Railway Jobs: इंडियन रेलवे में नौकरी पाने का शानदार मौका, इतने पदों पर होगी भर्ती

Diwali Shopping 2023: दिवाली पर शॉपिंग के लिए बेस्ट हैं दिल्ली की ये 4 मार्केट्स, अभी करें रुख

 world cup 2023, icc world cup 2023, 2023 world cup, ind vs ned, ned vs ind, india vs netherlands, netherland vs india

world cup 2023 India vs Netherlands IND vs NED icc world cup 2023 2023 world cup ned vs ind netherland vs india
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें