/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/india-vs-ire-2nd-t20.jpg)
IND vs IRE: भारत और आयरलैंड के बीच खेला जाने वाला तीसरा टी20 मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया है। भारत ने पहले दो मैच जीत लिए थे इसलिए वह सीरीज को 2-0 से नाम करने में कामयाब रहा।
https://twitter.com/BCCI/status/1694393321727070411?s=20
दरअसल, भारत-आयरलैंड तीसरे टी20 मुकाबले दिन डबलिन में लगातार बारिश होती रही। जिसके बाद अंपायरों ने मैच रद्द करने का फैसला किया। इस तरह भारत-आयरलैंड के बीच तीसरा टी20 मुकाबला बिना कोई गेंद फेंके रद्द करना पड़ा।
लगातार बारिश के बाद रद्द करना पड़ा मैच
इस दौरान अंपायरों ने स्थानीय समयनुसार 5.45 मिनट पर ग्राउंड का निरीक्षण किया। जिसके बाद मैच रद्द करने का फैसला किया गया। दरअसल, भारत और आयरलैंड के बीच तीसरा टी20 मुकाबला भारतीय समयनुसार शाम 7.30 बजे शुरू होना था, लेकिन बारिश के कारण अंपायरों ने तकरीबन 10.30 बजे मैच रद्द करने का फैसला किया।
जसप्रीत बुमराह की वापसी
इस सीरीज में कई सारे पॉजिटिव चीजें रहीं। इसमें सबसे अहम है जसप्रीत बुमराह की वापसी। एशिया कप का 30 अगस्त से आगाज होगा है। ऐसे में बुमराह का फिट होना टीम इंडिया के लिए बड़ी राहत की बात है।
इसके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा की वापसी से भी टीम इंडिया की बॉलिंग डिपार्टमेंट मजबूत हुआ है। इसके अलावा भारत ने रिंकू सिंह जैसे उभरते हुए खिलाड़ी को इस सीरीज में मौका दिया। रिंकू सिंह ने भी निराश नहीं किया और दूसरे मैच में ही प्लेयर ऑफ मैच का खिताब नाम किया।
ये भी पढ़ें:
CG Election 2023: CM अरविंद केजरीवाल की गारंटी घर-घर पहुंचाने की तैयारी, “आप” ने बनाई ग्राम समितियां
Amarnath Yatra: अमरनाथ यात्रा पर लगी रोक, जानें श्राइन बोर्ड ने क्यों लिया बड़ा फैसला
Chhattisgarh News: सीएम भूपेश बघेल का जन्मदिन आज, जानें कैसा रहा छात्रनेता से सीएम तक सफर
Dream Girl 2 Advance Booking: गदर 2 और ओएमजी 2 से टकराएगी पूजा, बुकिंग के पहले दिन बिके इतने टिकट
MP Election 2023: भाजपा के घोषित 39 प्रत्याशी पहुंचे BJP दफ्तर, CM Shivraj देंगे जीत का मंत्र
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें