Advertisment

IND vs IRE 3rd T20: सीरीज जीतने के बाद आज बुमराह दे सकते हैं नए खिलाड़ियों को आगे मौका, जानें क्या हो सकती है आज मैच की रणनीति

IND vs IRE 3rd T20: भारत और आयरलैंड के t20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज 7:30 से मालाहाइड क्रिकेट क्लब ग्राउंड आयरलैंड में खेला जाएगा।

author-image
Bansal News
IND vs IRE 3rd T20: सीरीज जीतने के बाद आज बुमराह दे सकते हैं नए खिलाड़ियों को आगे मौका, जानें क्या हो सकती है आज मैच की रणनीति

IND vs IRE 3rd T20: भारत और आयरलैंड के t20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज 7:30 से मालाहाइड क्रिकेट क्लब ग्राउंड या द विलेज मालाहाइड, आयरलैंड में खेला जाएगा।

Advertisment

नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के साथ t20 सीरीज से पहले भारत के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह, ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल आज आखिरी आयरलैंड के साथ आखिरी t20 मैच में कोशिश करेंगे की मैच में अपनी छाप छोड़ पाएँ।

बुमराह कर सकते हैं बदलाव

जसप्रीत बुमराह को आज अपनी कप्तानी से लेकर टीम में सबको मौका देने तक हर चीज पर नजर रखनी होगी क्योंकि आज भारत और आयरलैंड की t20 सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला होगा।

हालांकि कप्तान हेड कोच सितांशु कोटक के साथ होंगे और इन दोनों को इस बात पर भी ध्यान देना होगा की एशिया कप आने वाला है और कुछ खिलाड़ी हैं जो बेंच पर बैठे हैं जिन्हें निखारना जरूरी है।

Advertisment

तीसरा और अंतिम मुकाबला उन प्लेयर्स को अवसर प्रदान कर सकता है जिन्होंने अभी तक सीरीज में एक भी मुकाबला नहीं खेला है जैसे कि आवेश खान, जीतेश शर्मा और शाहबाज अहमद।

संजु सेमसन आज बैठ सकते हैं बाहर

एशियन गेम्स से पहले आज बल्लेबाजी में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा जब तक टीम प्रबंधन संजु सेमसन को बाहर कर जीतेश को खिलाया जाए।

हालांकि संजु बिल्कुल नहीं चाहेंगे की उन्हें आज के मैच में बाहर बिठाया जाए क्योंकि उनकी जगह वर्ल्ड कप स्क्वाड में भी फिक्स नहीं है और वे चाहेंगे कि जैसा प्रदर्शन उन्होंने दूसरे मैच में किया है उससे अच्छा प्रदर्शन वे आज कर पाएँ या कहें की उनके इस प्रदर्शन को वे जारी रख पाएँ।

Advertisment

उन्होंने पिछले मैच में आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 26 गेंदों में 40 रनों की शानदार पारी खेली थी।

आवेश खान को मिल सकता है मौका

बात अगर अर्शदीप सिंह की करें तो उन्होंने पिछले सात मैचों में डेथ ओवर्स में यॉर्कर्स के साथ अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है, तो वे भी आज ध्यान का केंद्र होंगे।

आवेश खान लगातार 7 मैच से बेंच पर हैं और अगर उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला तो वे एशियन गेम्स में बिना किसी अच्छी प्रैक्टिस के जाएंगे, जो की उनके साथ-साथ टीम के लिए भी बुरा होगा।

Advertisment

आवेश की तेज गेंदबाजी और मुकेश कुमार जो की अपनी गेंदबाजी में कई बदलाव कर सकते हैं, दोनों गेंदबाजों को आज मौका दिया जा सकता है। दोनों बल्लेबाजों के लिए काफी हद तक परेशानी खड़ी कर सकते हैं, हालांकि अंत में दोनों ही गेंदबाजों की गति में कमी महसूस की जा सकती है।

रिंकू सिंह बन सकते हैं मैच फिनिशर

बात अगर रिंकू सिंह की करें तो उन्होंने अपने t20 डैब्यू में 21 गेंदों में 38 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। उनकी इस पारी से ये अनुमान लगाया जा सकता है कि सूर्यकुमार यादव के बाद वे भारत के लिए दूसरे फिनिशर के रूप में उभर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: 

Mizoram News: मिजोरम में निर्माणाधीन रेलवे ब्रिज गिरा, राहत बचाव का कार्य जारी

India Post GDS Recruitment 2023: डाक विभाग में भर्ती के आज आखिरी दिन, अब तक नहीं किया अप्लाई तो नीचे दिए लिंक से करें आवेदन

Fighter Movie: जल्द ही एक डांस नंबर शूट करेंगे रितिक और दीपिका, शुरू हुई पूरी रिहर्सल

Chhattisgarh News: बीजेपी का कार्यकर्ता सम्मेलन आज, पूर्व IAS नीलकंठ टेकाम बीजेपी की लेंगे सदस्यता

Heath Streak: जिम्बॉब्वे के महान खिलाड़ी हीथ स्ट्रीक का 49 वर्ष की आयु में हुआ निधन, जानें उनके करिअर के बारे में

IND vs IRE 3rd T20, ind vs ire, india vs ireland, india vs ireland t20 series, asia cup 2023, world cup 2023, sanju samson, jasprit bumrah, rinku singh, avesh khan, jitesh sharma, suryakumar yadav, indian cricket team, cricket, indian team sqaud 

cricket indian cricket team jasprit bumrah SANJU SAMSON avesh khan world cup 2023 IND vs IRE india vs ireland Suryakumar Yadav asia cup 2023 jitesh sharma Rinku Singh IND vs IRE 3rd T20 india vs ireland t20 series indian team sqaud
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें