Advertisment

IND vs IRE 2nd T20: भारत आज चाहेगा सीरीज अपने नाम करना, देखें क्या हो सकती है आज मैच की रणनीति

IND vs IRE 2nd T20:  बुमराह की टीम में शानदार वापसी के बाद आज भारतीय टीम पूरी तरह से कोशिश करेगी की वह आज ही सीरीज अपने नाम कर ले।

author-image
Bansal News
IND vs IRE 2nd T20: भारत आज चाहेगा सीरीज अपने नाम करना, देखें क्या हो सकती है आज मैच की रणनीति

IND vs IRE 2nd T20:  भारत बनाम आयरलैंड की t20 सीरीज का आज दूसरा मुकाबला होगा। बुमराह की टीम में शानदार वापसी के बाद आज भारतीय टीम पूरी तरह से कोशिश करेगी की वह आज ही सीरीज अपने नाम कर ले। वहीं उनकी ये भी प्रार्थना रहेगी की मौसम कहीं खेल में अड़चन न डाले।

Advertisment

पहले मैच के बारे में

पहले मैच में गेंदबाजी की और से बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला था जिस वजह से आयरलैंड की टीम बस 139 रन 7 विकेट के नुकसान के साथ बना पाई थी। बारिश के कारण मैच को Duckworth/Lewis method की वजह से भारत को 2 रनों से जीत मिल गई थी।

आज यही उम्मीद होगी की मौसम सही रहे और दोनों टीमों से हमें अच्छा क्रिकेट देखने को मिले।

नए खिलाड़ी पर होंगी नजर

भविष्य में भारत के लिए होने वाले स्टार खिलाड़ी, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, ऋतुराज गाइकवाड़, उम्मीद करेंगे की आज उन्हें ग्राउन्ड में ज्यादा समय बिताने का मौका मिले।

Advertisment

पहले मैच में तेज खेलने के चक्कर में जल्दी आउट होने के बाद जैसवाल आज कोशिश करेंगे की आज वे बाद स्कोर बना सकें और यही तिलक वर्मा की भी सोच होगी, जो की सून्य के स्कोर पर आउट हो गए थे, अपने बेहतरीन वेस्ट इंडीज दौरे के बाद।

संजु सेमसन से होंगी उम्मीदें

जहां नए खिलाड़ी अपनी क्रिकेट जगह में अपनी पहचान बनाने की कोशिश करेंगे वहीं संजु सेमसन जो वेस्ट इंडीज सीरीज में ज्यादा कुछ साबित नहीं कर पाए थे उनसे उम्मीद होगी की वे अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन करें क्योंकि अगर इस सीरीज में वे अच्छा नहीं खेले तो शायद उनके लिए वर्ल्ड कप के रास्ते बंद हो जाएँ।

11 महीनों के बड़े अंतराल से लौटने के बावजूद बुमराह ने पहले t20 मैच में 24 रन देकर 2 विकेट लिए थे। जिनमें 9 डॉट बाल भी शामिल थी। वहीं प्रसिद्ध कृष्ण भी बड़े अंतराल के बाद ग्राउन्ड पर दिखे, उन्होंने भी 32 रन देकर 2 विकेट चटकाए।

Advertisment

ऐसे में ये भी देखना होगा की टॉस किसके पक्ष में जाता है, लेकिन भारतीय टीम को ज्यादा फरक नहीं पड़ेगा अगर टॉस उनके पाले में न भी गिरे।

पिछले मैच के बाद रवि बिश्नोई, जिन्होंने भी 2 विकेट लेकर अच्छा प्रदर्शन किया था, उन्होंने कहा था कि, “भारतीय टीम को दुख नहीं होगा अगर वे टॉस नहीं भी जीतती है तो भी।

आयरलैंड को अच्छी करनी होगी बल्लेबाजी

जहां तक आयरलैंड टीम की बात है तो पहले मैच में बुमराह के पहले ओवर में 2 विकेट लेने के बाद से ही टीम पूरी तरह लड़खड़ा गई थी, और वे पूरी तरह से मैच में कभी भी वापसी नहीं कर पाए। आयरलैंड को पिछले मैच से सीख लेकर इस मैच में अच्छा प्रदर्शन करना होगा और अपनी गलतियों को सुधारना होगा।

Advertisment

बल्लेबाजी में दिख रही कमी को सही करके भारत के खिलाफ अच्छा स्कोर खड़ा करना होगा।

ये भी पढ़ें: 

Cwc: कांग्रेस कार्य समिति का गठन, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और सचिन पायलत समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल

Pandokhar Sarkar: पंडोखर सरकार के मंच में तीन लोगों की धर्म वापसी, शुद्धिकरण के साथ हुई वापसी

Punjab & Sindh Bank: इस सरकारी बैंक ने नए मेगा प्‍लान के तहत शुरू की नई ब्रांच-एटीएम, जो खुलेंगे नए तरीके से

UP Police Recruitment 2023: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, जानिए कौन कर सकता है आवेदन

Kaam Ki Baat: ATM से सिर्फ पैसे ही नहीं निकलते, आप एटीएम से कर सकते हैं ये 10 बड़ी काम

IND vs IRE 2nd T20, IND vs IRE, IND vs IRE T20 series, jasprit bumrah, sanju samson, tilak verma, yashswi jaiswal, ravi bishnoi, prasidh krishna, asia cup 2023, world cup 2023

jasprit bumrah SANJU SAMSON world cup 2023 IND vs IRE Ravi Bishnoi asia cup 2023 tilak verma Prasidh Krishna ind vs ire t20 series IND vs IRE 2nd T20 yashswi jaiswal
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें