Advertisment

ind vs Eng test Series: देवास के बल्‍लेबाज रजत पाटीदार ने किया इंडिया टीम में टेस्‍ट डेब्‍यू, जहीर खान ने पहनाई कैप

ind vs Eng test Series: देवास के बल्‍लेबाज रजत पाटीदार ने किया इंडिया टीम में टेस्‍ट डेब्‍यू, जहीर खान ने पहनाई कैप

author-image
Sanjeet Kumar
ind vs Eng test Series: देवास के बल्‍लेबाज रजत पाटीदार ने किया इंडिया टीम में टेस्‍ट डेब्‍यू, जहीर खान ने पहनाई कैप

   हाइलाइट्स

  • रजत पाटीदार ने डेब्‍यू टेस्‍ट में 32 रन बनाए
  • रजत-यशस्‍वी ने 70 रनों की साझेदारी की
  • रजत को एक दिन पहले पता चला प्‍लेइंग-11 में हैं
Advertisment

ind vs Eng test Series: एमपी के देवास जिले के बल्‍लेबाज रजत पाटीदार ने भारत और इंग्‍लैंड के बीच खेली जा रही टेस्‍ट सीरीज के दूसरे टेस्‍ट मैच में डेब्‍यू कर लिया है।

पहले टेस्‍ट में इंदौर में अपने क्रिकेट को निखारने वाले रजत पाटीदार ने 32 रन बनाकर आउट हो गए।

विशाखापत्तनम में शुरू हुए दूसरे टेस्ट मैच में रजत को प्लेइंग-11 में खेलने का मौका मिला। टेस्ट मैच शुरू होने से पहले उन्हें टेस्ट कैप सौंपी गई।

Advertisment

(ind vs Eng test Series) टीम इंडिया के लीजेंड्री तेज गेंदबाज जहीर खान ने रजत को टेस्ट कैप देते हुए बधाई दी और कहा कि देश के लिए खेलना वाकई में गर्व की बात है।

इस मैच में रजत को 5वें नंबर पर (ind vs Eng test Series) बल्लेबाजी करने भेजा गया। उन्होंने यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 70 रनों की अहम साझेदारी की।

रजत 32 रन बनाकर आउट हुए।

   विधायक ने दी बधाई

रजत का होमटाउन देवास के पास है। विधायक राजेश सोनकर ने रजत के टेस्ट टीम में डेब्यू पर खुशी जताते हुए बधाई दी।

Advertisment

संबंधित खबर:भोपाल की सौम्या तिवारी को मिला सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर का पुरस्कार, अंडर-19 T20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में खेली थी विनिंग पारी

   लायंस के खिलाफ खेलकर कॉन्फीडेंस बढ़ा

दूसरे (ind vs Eng test Series) टेस्‍ट में इंग्‍लैंड के खिलाफ डेब्‍यू करने वाले रजत पाटीदार ने कहा कि देश का प्रतिनिधित्‍व करना, मेरा सपना सच हुआ है।

यह हर खिलाड़ी खिलाड़ी का सपना होता है। विशाखापत्तनम में जारी टेस्ट के पहले दिन 30 साल के पाटीदार ने भारत की पहली पारी में 72 बॉल पर 32 रनों का योगदान दिया।

Advertisment

उन्हें रेहान अहमद ने बोल्ड किया। अपनी पारी पर इस बल्लेबाज ने कहा- मेरी पारी अच्छी थी, लेकिन मुझे इसे बड़ा करना होगा।

   2015 में फर्स्‍ट क्‍लास डेब्‍यू

रजत पाटीदार ने एमपी के लिए वर्ष 2015 में फर्स्‍ट क्‍लास डेब्‍यू किया। रजत को (ind vs Eng test Series) टेस्‍ट डेब्‍यू के लिए एक दिन पहले ही पता चला।

तब वे इंग्‍लैंड लायंस के खिलाफ अनऑफिशियल टेस्‍ट में इंडिया ए का हिस्‍सा थे। उन्‍होंने कहा हाल में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ खेलकर मेरा आत्मविश्वास काफी बढ़ा,

जिसके खिलाफ 2 शतक मेरे लिए काफी अहम रहे।'

publive-image

संबंधित खबर:CG News: बालोद में अपने दो बच्चों के साथ मां ने लगाई फांसी, तीनों की मौत

   जायसवाल की पारी की प्रशंसा

दूसरे (ind vs Eng test Series) टेस्‍ट में यशस्‍वी जायसवाल ने नाबाद 179 रनों की पारी खेली। इस बीच रजत पाटीदार ने भी उनके साथ साझेदारी की।

हालांकि साझेदारी छोटी रही। उन्‍होंने जायसवाल की प्रशंसा करते हुए कहा- हम लंबे समय तक खेलने के बारे में बात कर रहे थे।

यशस्‍वी काफी अच्‍छा खिलाड़ी है, वह जिस तरह से गेंदबाजों की धुलाई करता है वह तारीफ के काबिल है।

   टीम इंडिया का पहले दिन स्‍कोर 336/6

विशाखापट्‌टनम के वाईएस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।

दूसरे (ind vs Eng test Series) टेस्‍ट में भारतीय टीम ने पहली पारी में 6 विकेट खोकर 336 रन बना लिए हैं। पहला दिन यशस्‍वी जायसवाल के नाम रहा।

जायसवाल 179 रन पर नाबाद हैं, और रविचंद्रन अश्विन 5 रन पर नॉटआउट हैं। पहला विकेट भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 40 रन के टीम स्कोर पर 14 रन बनाकर आउट हो गए।

उन्हें डेब्यूटंट बॉलर शोएब बशीर ने ओली पोप के हाथों कैच कराया।

publive-image

पहले दिन के पहले सेशन में भारतीय टीम ने 103 रन बनाने में कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल के विकेट गंवा दिए।

इंग्लिश टीम की ओर से शोएब बशीर और जेम्स एंडरसन ने असरदार गेंदबाजी की और एक-एक विकेट लिए।

युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर भारत की वापसी कराई।

(ind vs Eng test Series) दोनों ने दूसरे सेशन में तीसरे विकेट के लिए 131 बॉल पर 90 रनों की साझेदारी की। दूसरे सेशन में पिछड़ने के बाद

स्पिनर्स ने इंग्लैंड की वापसी कराई। शोएब बशीर और रेहान अहमद की जोड़ी ने मिडिल ऑर्डर के भारतीय बल्लेबाजों को बड़ी पारी खेलने से रोके रखा और

भारत को पहले दिन 350 के अंदर ही रखा। भारतीय टीम ने 111 रन पर 3 विकेट गंवा दिए। डेब्यू मैच खेल रहे रजत को रेहान अहमद,

अक्षर पटेल शोएब बशीर और केएस भरत को रेहान अहमद ने स्टंप्स से पहले आउट किया।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें