/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/team-India.jpg)
IND Vs ENG Test Series 2025: टीम इंडिया 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए अगले साल जून में इंग्लैंड का दौरा करेगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) एवं इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने गुरुवार, 22 अगस्त को इसका शेड्यूल जारी किया। टेस्ट सीरीज की शुरुआत 20 जून से होगी। इसके साथ ही भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के 2025-27 साइकिल का आगाज करेगी।
जून से शुरू होगा भारत का इंग्लैंड दौरा
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज अगले साल जून में शुरू होकर अगस्त तक चलेगी। 20 जून से हेडिंग्ले में पहला टेस्ट, 2 जुलाई से एजबेस्टन में दूसरा टेस्ट, 10 जुलाई से लॉर्ड्स में तीसरा टेस्ट, 23 जुलाई से ओल्ड ट्रैफर्ड में चौथा टेस्ट और 31 जुलाई से 4 अगस्त तक लंदन के द ओवल मैदान पर पांचवां टेस्ट खेला जाएगा।
https://twitter.com/BCCI/status/1826545160781791537
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगी सीरीज
यह टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के चौथे सत्र का हिस्सा होगा। बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के तीसरे एवं मौजूदा सत्र का फाइनल जून 2025 में क्रिकेट के मक्का लॉर्ड्स में खेला जाना है। उस फाइनल मुकाबले के कुछ दिन बाद ही ये पांच मैचों की टेस्ट सीरीज होनी है। भारतीय टीम आखिरी बार टेस्ट सीरीज के लिए साल 2021 में इंग्लैंड दौरे पर गई थी, जो 2-2 से बराबरी पर समाप्त हुआ था। हालांकि, कोविड-19 के प्रकोप के कारण उस दौरे का आखिरी टेस्ट मैच 2022 में हुआ था, जिसे इंग्लैंड ने सात विकेट से जीता।
भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल (2025)
20-24 जून, पहला टेस्ट, हेडिंग्ले
2-6 जुलाई, दूसरा टेस्ट, बर्मिंघम
10-14 जुलाई, तीसरा टेस्ट, लॉर्ड्स
23-27 जुलाई, चौथा टेस्ट, मैनचेस्टर
31 जुलाई-4 अगस्त, पांचवां टेस्ट, द ओवल
टीम इंडिया का शेड्यूल काफी टाइट
आगामी कुछ महीनों के दौरान टीम इंडिया का शेड्यूल काफी टाइट है। अगले 5 महीने में (चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले) भारतीय टीम को बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेलनी हैं। इसका आगाज बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज से होगा। भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी।
साल के अंत ऑस्ट्रेलिया जाएगी टीम इंडिया
इसके बाद न्यूजीलैंड टीम भारत दौरे पर आएगी। तब दोनों के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज होगी। साल के अंत में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी, जहां दोनों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज होगी। इसके बाद इंग्लैंड टीम भारत दौरे पर आएगी और फिर दोनों टीमें 5 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेंगी।
बांग्लादेश का भारत दौरे का शेड्यूल
पहला टेस्ट- चेन्नई- 19 से 23 सितंबर
दूसरा टेस्ट- कानपुर- 27 सितंबर से 1 अक्टूबर
पहला टी20- ग्वालियर- 6 अक्टूबर
दूसरा टी20- दिल्ली- 9 अक्टूबर
तीसरा टी20- हैदराबाद- 12 अक्टूबर
न्यूजीलैंड का भारत दौरा
16-20 अक्टूबर: पहला टेस्ट, बेंगलुरु
24-28 अक्टूबर: दूसरा टेस्ट, पुणे
1-5 नवंबर: तीसरा टेस्ट, मुंबई
भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा (नवंबर-जनवरी 2025)
22-26 नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ
6-10 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, एडिलेड
14-18 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन
26-30 दिसंबर: चौथा टेस्ट, मेलबर्न
03-07 जनवरी: पांचवा टेस्ट, सिडनी
इंग्लैंड का भारत दौरा
पहला टी20- 22 जनवरी- कोलकाता
दूसरा टी20- 25 जनवरी- चेन्नई
तीसरा टी20- 28 जनवरी- राजकोट
चौथा टी20- 31 जनवरी- पुणे
पांचवा टी20- 2 फरवरी- मुंबई
पहला वनडे- 6 फरवरी- नागपुर
दूसरा वनडे- 9 फरवरी- कटक
तीसरा वनडे- 12 फरवरी- अहमदाबाद
ये भी पढ़ें: Maheshwari Community: तीसरा बच्चा पैदा करने पर मिलेंगे 51 हजार रुपए, जानें किसने की यह घोषणा
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें