हाइलाइट्स
-
धर्मशाला टेस्ट पर मंडराया बारिश का खतरा
-
टीम मैनेजमेंट की सलाह पर तैयार होगी पिच
-
2017 के बाद से धर्मशाला में नहीं हुआ टेस्ट
IND VS ENG Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 7 मार्च को हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में पांचवां और अंतिम टेस्ट खेला जाएगा. धर्मशाला टेस्ट खेले जाने में केवल दो दिनों का समय ही शेष बचा गया है. लेकिन धर्माशाला में बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने अगले 2 दिनों के लिए भी बारिश की चेतावनी दी है. ऐसे में पिच क्यूरेटर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड से चर्चा कर रहे हैं.
टीम मैनेजमेंट की सलाह से तैयार होगी पिच
बारिश के चलते पिच क्यूरेटर को पिच पर काम करने के लिए ज्यादा समय नहीं मिला पाया है. इसी बीच मीडिया रिपोर्ट के हवाले से खबर सामने आ रही हैं कि पिच को अंतिम रूप देने के लिए टीम मैनेजमेंट से चर्चा की जा रही है. इसके लिए कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड से भी सलाह ली जा रही है. फिलहाल कप्तान और कोच दोनों धर्मशाला पहुंच चुके हैं. वहीं बाकी की टीम बुधवार को पहुंचेगी.
धर्मशाला में 7 साल बाद हो रहा टेस्ट
धर्मशाला के खुबसूरत मैदान में पहली बार 2017 में टेस्ट मैच खेला गया था. इस मैदान पर ये दूसरा मैच होगा. 2017 में यहां भारत-ऑस्टेलिया के बीच खेली गई सीरीज का पहला मैच खेला गया था. भारत ने इस मुकाबले को जीतकार सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी. अब सात साल बाद इस मैदान में दूसरा टेस्ट मैच (IND VS ENG Test) खेला जाएगा.
सीरीज में भारत की 3 – 1 से अजेय बढ़त
भारत और इंग्लैड (IND VS ENG Test) के बीच खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत पहले ही सीरीज पर कब्जा जमा चुका है. 25 जनवरी को पहला मैच हैदारबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था, जिसे इग्लैंड ने 28 रन से जीता था. इसके बाद भारत ने तीन लगातर मुकाबले जीतकर 3 – 1 से अजेय बढ़त बना ली. अब अंतिम मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है.
यह भी पढ़ें: WPL 2024 RCB VS UPW: RCB ने UPW के जबड़े से छीनी जीत, शोभना आशा के 5 विकेट और बदल गई मैच की तस्वीर